India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Tiger 3 Box Office Collection: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘टाइगर 3’ की सफलता के बाद सलमान खान की खुशी सातवें आसमान पर है। बता दें कि दो दिन में ही ‘टाइगर 3’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, चार दिनों में फिल्म ने 169.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। लेकिन इस ब्लॉकबस्टर कमाई के साथ सलमान ने इस फिल्म के जरिए एक नया इतिहास रचा है।
आपको बतो दें कि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ उनके करियर की 17वीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। दरअसल, सलमान खान इंडस्ट्री में इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिनकी 17 फिल्मों ने 100 करोड़ की कमाई की है।
‘टाइगर 3’ से पहले सलमान खान की फिल्म दबंग- 138.88 करोड़, रेडी- 119.78 करोड़, बॉडीगार्ड- 148.86 करोड़, एक था टाइगर- 198.78 करोड़, दबंग 2- 155 करोड़, जय हो-116 करोड़, किक- 231.85 करोड़, बजरंगी भाईजान – 320.34 करोड़, प्रेम रतन धन पायो- 210.16 करोड़, सुल्तान- 300.45 करोड़, ट्यूबलाइट- 119.26 करोड़ कमाए थे।
इनके अलावा टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़, रेस 3- 166.40 करोड़, भारत- 211.07 करोड़, दबंग 3- 146.40 करोड़, किसी का भाई किसी की जान- 110.53 करोड़ और टाइगर 3 ने चार दिनों में 169.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
बता दें कि 100 करोड़ी कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम शामिल है। अक्षय की अभी तक 16 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
वहीं बात करें ‘टाइगर 3’ की तो इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर धांसू एक्शन करते हुए नजर आ रहें हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी दमदार किरदार में है। ये फिल्म सलमान खान के फैंस को काफी पसंद आ रही है और इस मूवी को फिलहाल अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Read Also:
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…