India News (इंडिया न्यूज़), Tiger 3 Twitter Review, दिल्ली: इस साल की सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई है। ऐसे में जिन लोगों ने फिल्म देख वह अपना रिएक्शन ट्विटर पर साझा कर रहे है। जहां कुछ दर्शक फिल्म को सराह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसकी तुलना शाहरुख खान की जवान से भी कर रहे हैं।
एक फैन ने ‘टाइगर 3′ देखने के बाद अपना फीडबैक ट्विटर (पर शेयर करते हुए लिखा, ”टाइगर 3′ सलमान खान और खास तौर पर कैटरीना कैफ की अनबिलीवेबल परफॉर्मेंस और एक्शन के साथ अब तक की बेस्ट एक्शन फिल्म है. #Tiger3Review- मेरी रेटिंग 5/5.’
वहीं फिल्म के बारें में बताते हुए शख्स ने डिटेल्ड रिव्यू दिया देते हुए लिखा, ‘यह स्पाई यूनिवर्स के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म है। धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ ऐसी जबरदस्त कहानी जो आपके दिल को छू लेगी। फिल्म के हर सीन को देखते समय आप कब सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा’
इसके साथ ही यूजर ने आगे लिखा, ‘सलमान खान को उस रूप में दिखाने के लिए थैंक्यू मनीष शर्मा, जिसे दुनिया देखना चाहती थी। इमरान हाशमी बाप रे बाप, उन्होंने क्या नेगेटिव रोल निभाया है, यह देखना मजेदार होगा। आखिर में मैं यही कहूंगा कि Tiger 3 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस जरूर करेगी’ट
एक फैन ने लिख, ”टाइगर 3′ मूवी रिव्यू: ‘टाइगर 3′ में अलग स्वैग के साथ जबरदस्त एक्शन, दिवाली पर सलमान का फैंस को शानदार तोहफा’
ऐसे तो कुछ लोग ‘टाइगर 3′ में सलमान खान के एक्शन की तारीफ की लेकिन कई लोगों को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, ”टाइगर 3’ रिव्यू: निराशाजनक, सलमान खान सुस्त लग रहे हैं और बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। ऑरा गायब है और स्क्रीन प्रेजेंटेशन एनिमेटेड दिखती है। #SRK ने अपनी एंट्री से फिल्म को आगे बढ़ाया लेकिन उनके कैमियो के बाद फिल्म फिर से खिंच गई। कैटरीना कैफ अपना किरदार निभाती हैं। ‘टाइगर 3′ 250 करोड़ से कम में सिमट जाएगी’
वहीं फिल्म के बारें में बताते हुए व्यक्ति ने सलमान खान और उनकी फिल्म को शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान से कंपेयर भी किया। उस यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘Tiger3 में सलमान खान की एंट्री देखने के बाद एटली के लिए सम्मान हजारों गुना बढ़ गया। 400 करोड़ के बजट के साथ YRF नाकाम! ‘टाइगर 3′ का रिव्यू। जवान में शाहरुख खान की एंट्री आज के युग में एपिक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनी रहेगी। यह प्योर सिनेमा है! कोई भी करीब नहीं आ सकता’
फिल्म में नजर आए शाहरुख-ऋतिक
आखिर में बता दें कि फिल्म में सलमान खान के अलावा शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का भी कैमियो देखने को मिला।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…