India News(इंडिया न्यूज़), Tiger 4, दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी हाल ही रिलीज फिल्म टाइगर 3 की सक्सेस का आंनद ले रहे हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में अपनी दहाड़ दिखा चुकी हैं। ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसके बाद इसने बाक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। वहीं अब इस फिल्म की कास्ट की बाक करें तो इसमें सलमान और कैटरीना को देखा गया था। जो इस वक्त इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हुए थे। इस मैच में बातचीत के दौरान एक्टर ने फैंस को एक बड़ी सौगात देते हुए टाइगर 4 को कंफर्म कर दिया हैं।

सलमान खान ने ‘टाइगर 4’ को किया कंफर्म

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सलमान और कैटरीना फिल्म के प्रमोशन के लिए नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हुए थे। जिस दौरान टाइगर 3 एक्ट्रेस ने किंग कोहली की जमकर तारीफ भी की। कैटरीना ने कहा, “विराट को देखकर जब उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया, तब से लेकर अब तक के सफर और ग्राफ को देखिए….” इसके बाद सलमान ने तपाक से कहा आपने टाइगर 1 से लेकर टाइगर 3 भी देखी ना और वह भी 57 पर। अब 60 पर टाइगर 4 का इंतजार करें।”

कैटरीना कैफ ने विराट-अनुष्का के बताया सपोर्ट सिस्टम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ एक खूबसूरत रिश्ता साझा करती हैं और वह उनकी पड़ोसी भी हैं। हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में, टाइगर 3 अभिनेत्री ने सेलिब्रिटी जोड़े के बीच के रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “वे एक-दूसरे के लिए अद्भुत समर्थन हैं,” उन्होंने कहा कि जब भी विराट खेल रहे होते हैं, तो उनकी पत्नी अनुष्का के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है। और यह देखना खूबसूरत है।” इसके अलावा, जब तक है जान की अभिनेत्री ने विराट कोहली को सभी के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि वह समर्पित और अनुशासित हैं। विराट फिटनेस के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा, ‘देखिए उन्होंने किस तरह का फिटनेस लेवल हासिल किया है, उन्होंने खुद को और बेहतर बनाया है। आप उनके समर्पण और अनुशासन को देख सकते हैं।”

 

ये भी पढ़े-