संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Ayesha Shroff Cheating Case, मुंबई: आम जनता के साथ आए दिन ठगी के मामले सामने आते रहते है, अब बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी कई धोखाधड़ी के केस सामने आने लगे हैं। अब हाल ही में फिल्म एक्टर जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) की पत्नी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मां आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। खबर है कि आयशा श्रॉफ के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में उन्होंने मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उनके साथ अलान फर्नांडीस नाम के शख्स ने एक या दो लाख नहीं बल्कि 58 लाख रुपए की ठगी की है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस मामले में पुलिस ने अलान फर्नांडीस नाम के शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Ayesha Shroff, wife of Bollywood actor Jackie Shroff has filed a case of cheating at Mumbai’s Santacruz Police station. A case has been registered against accused Alan Fernandes, under IPC sections 420, 408, 465, 467 and 468 and fraud of Rs 58 lakhs. Probe underway: Mumbai Police
— ANI (@ANI) June 9, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलान को साल 2018 में एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस के तौर पर नियुक्त किया गया था। एमएमए मैट्रिक्स जिम टाइगर श्रॉफ और उनकी मां आयशा का है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने 11 टूर्नामेंट का भारत और भारत से बाहर आयोजन करने के लिए काफी रकम ली। इसमें फीस के तौर पर कंपनी के बैंक खाते में दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 तक 58,53,591 रुपये जमा कराए गए। लेकिन आयशा श्रॉफ की तरफ से इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा गया है।
इसके अलावा आयशा श्रॉफ का एक्टर और इंफ्लुएंसर साहिल खान (Sahil Khan) के साथ भी पैसे को लेकर विवाद हो चुका है। साल 2015 में आयशा श्रॉफ ने साहिल खान के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। 4 करोड़ रुपये से जुड़े इस मामले को बाद में आपस में बातचीज़ के जरिए सुलझा लिया गया था और एफआईआर रद्द हो गई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.