India News (इंडिया न्यूज़), Titanic, दिल्ली: पूरी दुनिया में फिल्मों के दीवाने मिल ही जाते हैं। जिनको हर एक फिल्म के बारे में जानकारी होती है, लेकिन क्या आप 26 साल पहले रिलीज हुई उसे फिल्म के बारे में जानते हैं। जिसके सीन को देखने के बाद लोगों की आंखें नाम हो गई थी। हम बात कर रहे हैं 1997 में रिलीज हुई फिल्म की जिसने अब तक 8726 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि इसका बजट केवल 740 करोड़ का था। जो आज के समय में काफी ज्यादा होता है। इसी के साथ बता दे फिल्म को अब तक 11 ऑस्कर अवार्ड से नवाज जा चुका है। यह फिल्म और कोई नहीं खूबसूरत रोमांटिक ड्रामा वाली फिल्म टाइटैनिक है।
फिल्म टाइटैनिक की बात करें तो जेम्स कैमरॉन द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया गया है। यह फिल्म एक कहानी, एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरी हुई है। वही फिल्म को आर.एम.एस. की दुर्भाग्यपूर्ण पहली यात्रा पर बनाया गया है। वही फिल्म को उसे समय की सबसे शानदार जहाज की कहानी को लेकर बनाया गया था। जिसे सपनों का जहाज भी कहा जाता था।
इसके साथ ही अपको इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में बताएं तो 15 अप्रैल 1912 की शुरुआती घंटे में उत्तरी अटलांटिक की बर्फीले पानी में डूबने की वजह से 1500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इस फिल्म में इतनी बड़ी हादसे के अलावा एक खूबसूरत प्रेम कहानी ने भी जन्म लिया था। जिसमें रोज और जैक थे।
वही टाइटैनिक में जैक के किरदार की बात करें तो इसे लियोनार्डो डिकैप्रियो ने निभाया और रोज के किरदार को केट विंसलेट द्वारा निभाया गया है। जबकि बिली ज़ेन, फ्रांसिस फिशर, ग्लोरिया स्टुअर्ट, बिल पैक्सटन, सूज़ी एमिस और डैनी नुक्की ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 19 दिसंबर 1997 में रिलीज की गई थी और अब तक फिल्म को 11 ऑस्कर अवार्ड से नवाजा जा चुका है। जिसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट फिल्म एडिटिंग का खिताब दिया गया है।
ये भी पढ़े:
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…