India News (इंडिया न्यूज़), TMKOC Jennifer Mistry Bansiwal and Asit Kumarr Modi Case: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी स्टार कास्ट के साथ मतभेद को लेकर विवादों में रहा है। इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने साल भर तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। इसको लेकर उन्होंने असित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब इस केस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
खबर है कि इस मामले को लेकर अब कोर्ट की तरफ से फैसला आ गया है, जो जेनिफर के समर्थन में गया है। इसके साथ ही अदालत ने असित कुमार मोदी पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है।
अब सिर्फ 150 रुपये में देख सकेंगे Madgaon Express, जाने IPL के इस खास ऑफर की वैलेडिटी – India News
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता अतिस कुमार मोदी के खिलाफ सनसनीखेज खुलासे कर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने उस समय खलबली मचा दी थी। अदालत तक पहुंचने वाले इस मामले में अब फैसला आ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि जेनिफर ने इस केस पर अपनी राय रखी है और बताया, “इस केस में फैसला मेरे हित में आया है, जो भी आरोप मैंने लगाए थे, उनके लेकर पुख्ता सबूत की बदौलत कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। देय राशि को जानबूझकर लंबे समय तक रोकने के लिए कोर्ट ने उन्हें अतिरिक्त 5 लाख रुपये के धनराशि देने का जुर्माना लगाया है।”
इस केस में 15 फरवरी को ही निष्कर्ष आ गया था, लेकिन इसे मीडिया से छुपाए रखने को कहा गया था। ऐसे में अब असित को 25-30 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया गया है।
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, “कोर्ट के फैसले को 40 दिन से अधिक का समय बीत गया गया है, लेकिन अभी तक मिस्टर असित मोदी की तरफ से मुझे उचित राशि नहीं मिली है, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दौरान काम कर के कमाई थी।”
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग…
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार पड़ रही…
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरोह लड़कियों को पैसे, डिज़ाइनर कपड़े और…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: राजधानी शिमला में 9 महीने बाद हत्या के प्रयास का मामला…