संबंधित खबरें
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
India News (इंडिया न्यूज़), TMKOC: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ग्लैमर की इंडस्ट्री है यहां पर ग्लैमर दिखता है तो बिकता है और इसी ग्लैमर के चक्कर में कई बार कुछ चीज हद से ज्यादा बढ़ जाते हैं अगर हम बात करें एक्टिंग के स्ट्रगल की उसमें कम पानी की या पैसे कमाने की हर एक चीज के लिए इंसान को की जान लगानी पड़ती है और इसी की जान तारक मेहता की सेट से भी सामने आया यह बात तो किसी से नहीं छपी है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सितारे अब डूब चुके हैं उसकी लगातार सामने आ रही कंट्रोवर्सी की वजह से शो के कई नाम अब शो में नजर नहीं आते और और यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब शो में सोढ़ी की पत्नी यानी कि रोशन स्टोरी का किरदार निभाने वाली जेनिफर निशु के मार्क्स पर गंभीर आरोप लगाए और ऐसी कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरस की जेनिफर का आरोप था कि शो के मार्क्स उन्हें मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं और उनके काम किए गए पैसे भी नहीं दे रहे जेनिफर ने सोचो के प्रोड्यूसर अशरफ मोदी सहित कई मार्क्स से भी आरोप लगाए थे इसके बाद शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने भी कई बड़े दावे किए थे जिसे देखने के बाद शो की टीआरपी तो डॉन गई ही और असद मोदी पर भी कई उंगलियां उठी लेकिन उनके पीछे की सच्चाई क्या है अच्छा शो के किरदार सच कह रहे हैं या फिर कहानी कुछ और ही है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर सामने आई कोई सूत्रों का यह भी दावा है कि किरदारों ने अपने पैसे ना मिलने पर भड़ास निकालते हुए असद मोदी पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए लेकिन कुछ लोगों का कहना यह भी है कि यह सारे आप सच है। वहीं शो में काम करने वाले कई लोग ऐसे भी हैं जो प्रोडक्शन की काफी तारीफ करते हैं लेकिन जेनिफर की तरफ से कई बड़े सबूत सामने रखे गए जिस वजह से इस बात को झूठ लाया भी नहीं जा सकता है
जेनिफर के आरोप मेंटली टॉर्चर तक भी नहीं था उन्होंने तो यह तक कहा कि उनके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट करने की भी कोशिश की गई थी और वह और कोई नहीं अष्टक मोती ही थे शो के प्रोड्यूसर है। जिसके बाद अब हाल ऐसा है कि दोनों के बीच एक कोल्ड वॉर शुरू हो गई है सोशल मीडिया तरफ से बयान बाजी तो चलती ही है लेकिन यह पूरा मामला अब पुलिस के हाथों में भी जा चुका है चार सीट फाइल हो चुकी है और आप आगे आगे देखना यह है कि यह सारे एक्वीजीशन सही साबित होते हैं या फिर गलत
इसके साथ ही बता दे की शो की जान यानी कि तारक मेहता ने भी शो को अलविदा कह दिया है और आप उनके बारे में यह बात की जा रही है कि वह बिग बॉस 17 में नजर आने वाले हैं इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो साफ नहीं है लेकिन अभी तक की खबरों के हिसाब से तारक मेहता यानी की शैलेश लोढ़ा ने बिग बॉस के लिए हां कह दिया है
Also Read:
Bollywood Celebrities Fight: इन सितारों के बीच थी प्रोफेशनल…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.