India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh and Dipak Chauhan Wedding: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस-13 फेम आरती सिंह (Arti Singh) आज यानी 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बताया जा रहा है कि शाम के 7 बजे दीपक बरात लेकर आएंगे और मुंबई के इस्कॉन मंदिर में दोनों सात फेरे लेंगे। दीपक की आरती हैशटैग के साथ आरती ने अपनी हल्दी, मेंहदी और संगीत की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रहीं हैं। अब आरती के फैंस उन्हें दुल्हन के रूप में देखने का इंतजार कर रहें हैं।
इस तरह दीपक चौहान से मिली आरती सिंह
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आरती सिंह की हल्दी, मेंहदी और संगीत के पूरे समारोह के दौरान आरती के भाई-भाभी एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और अभिनेत्री कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) उनके साथ नजर आईं। बता दें कि आरती और दीपक की यह अरेंज मैरिज है। दोनों एक मैचमेकर के जरिये एक दूसरे से मिले थे, जो उनके करीबी ही थे। दोस्ती हुई, फिर पिछले साल नवंबर में आरती ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
नवी मुंबई के रहने वाले दीपक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं। आरती अपनी शादी से जुड़ी हर तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहीं हैं।
संगीत समारोह में शामिल हुए टीवी इंडस्ट्री के यह सेलेब्स
मंगलवार को हुए संगीत समारोह में टीवी इंडस्ट्री से उनके दोस्त और कलाकार शामिल हुए, जिनमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, युविका चौधरी, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे। हालांकि, इन तीनों ही समारोहों में आरती के मामा और अभिनेता गोविंदा और उनका परिवार नहीं नजर आया। उम्मीद है कि शादी पर गोविंदा अपने परिवार के साथ आएंगे।