जैसे कि फिजिकल रोंगों होता है उसी तरह मानसिक रोग भी उतने ही खतरनाक होते हैं या यूं कह लीजिए कुछ मानसिक बीमारियों तो उनसे भी ज्यादा खतरनाक होती है। आज बात करेंगें बॉलीवुड के ऐसे बड़े सितारों के बारें में जो मेंटल इलनेस का शिकार हो चुके हैं। यहां तक कि कुछ तो खुदकुशी की कगार तक पहुंच चुके है। वैसे तो बॉलीवुड के सितारों कि जिंदगी फुलों जैसी लगती है, जिसमें से बस सुकुन कि ही खुशबू आती है लेकिन इन फूलों में कुछ काटे भी होते है। चलिए बताते है कौन से ऐसे सितारें है.
अनुष्का के पास सब कुछ है यहां तक कि जिस लड़के पर लाखों लड़कियां मारती है, वो लड़का भी उनका पती है, विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कि यू तो लाइफ बिलकुल सेट है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, ऐसा कई लोगों को लगता होगा, लेकिन बता दें कि अगर आप ऐसा सोच रहें है तो बिलकुल गलत सोच रहे हैं। अनुष्का भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं। अनुष्का शर्मा अपनी मेंटल इलनेस के बारे में कई बार बात कर चुकी हैं और वे चाहती हैं कि डिप्रेशन जैसी बीमारियों पर बात करते समय किसी को भी शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए।
अनुष्का शर्मा ही नहीं डिम्पल (queen) दीपिका पादुकोण ने भी बहुत पहले इस बारे बैत कि थी. दीपिका अपनी मेंटल इलनेस के बारे में पहले बता दिया चुकी है । एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि वे गंभीर रूप से डिप्रेशन का शिकार हो गई थी और यहां तक कि उन्हें सुसाइ़़डल थॉट्स यानी खुदकुशी करने के विचार भी आने लगे थे। दीपिका गहराइयां और तमाशा जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, जो डिप्रेशन व मेंटल इलनेस पर एक खास मैसेज देती हैं।
संजय दत्त भी इस बीमारी से अछूते नहीं रहें है खबरों के मुताबिक संजय दत्त भी डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं। एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने खुलासा किया था कि ड्रग की लत छोड़ते समय वे कई बार डिप्रेशन व एंग्जायटी का शिकार हुए थे। वहीं उन्होंने एक बार यह भी बताया था कि जब वे जेल में थे तब भी उन्होंने डिप्रेशन का सामना किया था। संजय दत्त को उन दिनों डिप्रेशन इतना ज्यादा हो गया था कि उन्हें सुसाइडल थॉट्स आने लगे थे।
वहीं बॉलीवुड के बादशाह (king khan) जिसके पास नाम, काम, शौहरत सब है लेकिन आप ये जानकर हैरान होंगे कि शाहरुख खान भी डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं और उन्होंने खुद इस बारे में मीडिया के सामने जिक्र किया था। शाहरुख खान ने एक बार मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उनके कंधे के लिगामेंट में चोट लगी थी और सर्जरी के दौरान वे गंभीर रूप से डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।
प्रियंका चोपड़ा मीडिया के साथ कई बार अपनी मेंटल हेल्थ पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने एक बार बताया था कि उनके जीवन की कुछ बातें जो उनकी मेंटल हेल्थ के लिए अच्छी हैं एक तो अपने जीवन का उद्देश्य बड़ा रखना और दूसरा ऐसे लोगों के बीच रहना जिनसे आप प्यार करते हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसी ही चीजें हैं, जिससे वे अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रख पाती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.