India News (इंडिया न्यूज़), Jee Karda Trailer, दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों से फेमस हुई तमन्ना भाटिया किसी पहचान की मुहताज नहीं है। वही एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘जी करदा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब सिरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। बता दें की इस ट्रेलर में सात दोस्तों की कहानी को दिखाया जा रहा है और जिंदगी की तरफ उनका जो नजरियें को भी दिखया जा रहा है। इसके साथ ही इस वेब सीरीज की पूरी कहानी इन सात दोस्तों के इर्द-गिर्द ही घूमती हुए नजर आ रही है। कहानी के अदंर जब वह 30 साल के हो जाते हैं। तो उन्हें पता चलता है कि जिंदगी वैसी नहीं है जैसा उन्होंने बचपन में सोचा था। दर्शकों को इस वेब सीरीज में रोमांस और दोस्ती के साथ रियल लाइफ से जुड़ी परेशानियों का भी तड़का देखने को मिलेगा।
वही वेब सीरीज ‘जी करदा’ के किरदारों की बात की जाए तो इसमें तमन्ना भाटिया का किरदार है, जो अपने बचपन के दोस्त से प्यार करने लगती है और उनका रिश्ता दोस्ती से कहीं आगे बढ़ जाता है। वही वेब सीरीज में मस्ती, मजाक और इमोशंस का बराबर तड़का दिख रहा हैं। वहीं ट्रेलर के अदंर दिखाया गया है कि यह सातों दोस्त एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, यह सभी साथ रहते हैं और साथ में ही गलतियां करते हैं। ऐसे में इनका दिल भी टूटता है।
बता दें की यह वेब सीरिज ‘जी करदा’ 15 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। वही बता की की वेब सीरिज में इसमें तमन्ना भाटियाके अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल और सायन बनर्जी को भी देखा जाएगा और इस वेब सीरीज को अरुणिमा शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही बता दें की ‘जी करदा’ वेब सीरीज को 8 एपिसोड्स का बनाया गया है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को तमन्ना भाटिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है।
ये भी पढ़े: द नाइट मैनेजर 2 के ट्रेलर के रिलीज के बाद ही हुई काबिल-ए-तारीफ, फैंस हुए 2 पार्ट के लिए एक्साइटिड
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…