India News (इंडिया न्यूज़), Jee Karda Trailer, दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों से फेमस हुई तमन्ना भाटिया किसी पहचान की मुहताज नहीं है। वही एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘जी करदा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब सिरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। बता दें की इस ट्रेलर में सात दोस्तों की कहानी को दिखाया जा रहा है और जिंदगी की तरफ उनका जो नजरियें को भी दिखया जा रहा है। इसके साथ ही इस वेब सीरीज की पूरी कहानी इन सात दोस्तों के इर्द-गिर्द ही घूमती हुए नजर आ रही है। कहानी के अदंर जब वह 30 साल के हो जाते हैं। तो उन्हें पता चलता है कि जिंदगी वैसी नहीं है जैसा उन्होंने बचपन में सोचा था। दर्शकों को इस वेब सीरीज में रोमांस और दोस्ती के साथ रियल लाइफ से जुड़ी परेशानियों का भी तड़का देखने को मिलेगा।
वही वेब सीरीज ‘जी करदा’ के किरदारों की बात की जाए तो इसमें तमन्ना भाटिया का किरदार है, जो अपने बचपन के दोस्त से प्यार करने लगती है और उनका रिश्ता दोस्ती से कहीं आगे बढ़ जाता है। वही वेब सीरीज में मस्ती, मजाक और इमोशंस का बराबर तड़का दिख रहा हैं। वहीं ट्रेलर के अदंर दिखाया गया है कि यह सातों दोस्त एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, यह सभी साथ रहते हैं और साथ में ही गलतियां करते हैं। ऐसे में इनका दिल भी टूटता है।
बता दें की यह वेब सीरिज ‘जी करदा’ 15 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। वही बता की की वेब सीरिज में इसमें तमन्ना भाटियाके अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल और सायन बनर्जी को भी देखा जाएगा और इस वेब सीरीज को अरुणिमा शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही बता दें की ‘जी करदा’ वेब सीरीज को 8 एपिसोड्स का बनाया गया है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को तमन्ना भाटिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है।
ये भी पढ़े: द नाइट मैनेजर 2 के ट्रेलर के रिलीज के बाद ही हुई काबिल-ए-तारीफ, फैंस हुए 2 पार्ट के लिए एक्साइटिड
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…