Sara Ali Khan Gaslight Trailer Released: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस सारा अली खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सारा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर आज मंगलवार को रिलीज हो गया है। OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया है।
सारा अली खान के साथ इस फिल्म में विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह भी दिखाई देंगी। सारा ने इस फिल्म में एक अपाहिज लड़की मिसा का रोल निभाया है। ‘गैसलाइट’ के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि चित्रांगदा सिंह ने फिल्म में सारी की सौतेली मां रेनुका का किरदार निभाया है। साथ ही एक्टर विक्रांत मेसी फिल्म में सारा के पिता के बॉडीगॉर्ड के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी पर गौर किया जाए तो यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है। जिसमें मिसा के पिता का मर्डर हो जाता है।
फिल्म में चैलेंजिंग भरा है सारा का रोल
फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि मिसा का रोल निभाने वाली सारा को अपने पिता की तलाश में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ‘गैसलाइट’ का ये ट्रेलर बेहद ही शानदार है। सारा अली खान का ये रोल सबसे अलग और चैलेंजिंग माना जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘गैसलाइट’
सारा अली खान, विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह की फिल्म ‘गैसलाइट’ इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 मार्च को रिलीज की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं।
Also Read: 36 साल बाद पर्दे पर फिर दिखेगी राम-सीता की जोड़ी, अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया की पहली झलक आई सामने
Also Read: 30 लाख की नौकरी छोड़ निधि सिंह ने शुरू किया समोसे का बिजनेस, रोजाना कमा रहीं 12 लाख