Tripti Dimri Become Fashion Icon: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी आज के समय इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपने बोल्ड और सेक्सी लुक की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं. लोग उनके हर अंदाज को बेहद पसंद करते हैं, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है, यही वजह है कि उनकी जब भी कोई भी फोटो और वीडियो सामने आती है, तो इंटरनेटर पर तेजी से वायरल होने लगती है. उनका हर लुक जबरदस्त ट्रेंडिग होते है और ओवरड्रामैटिक नहीं लगते हैं, यही वजह है कि आज के समय में तृप्ति डिमरी को बॉलीवुड का फैशन आइकन माना जा रहा हैं. आइये देखते है यहां तृप्ति डिमरी के 5 सबेस स्टाइलिश और अट्रेक्टिव लुक, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं
1. तृप्ति डिमरी का ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न टच
तृप्ति डिमरी ने लाल रंग की स्लीवलेस कुर्ता सेट पहना है, जिसमें फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी के साथ मैचिंग लेगिंग्स और भारी जरी बॉर्डर वाला गोल्ड और ऑलिव दुपट्टा है. इस कुर्ता सेट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. एक्ट्रेस ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को लाइट ज्वेलरी, एम्ब्रॉयडर्ड जुत्तियों और स्टाइलिश बन के साथ मॉडर्न टच दिया है. आप भी तृप्ति डिमरी के ट्रेडिशनल लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
2. तृप्ति डिमरी का चिक मिनिमल लुक
तृप्ति डिमरी ने वाइट रंग का चिकनकारी कुर्ता और वाइड-लेग पलाज़ो पहना है, जो बेहद कंफर्टेबल फिल देता है और ओवरस्टाइल्ड बिल्कुल नहीं लगता है. सॉफ्ट फैब्रिक और सिंपल डिज़ाइन तृप्ति डिमरी के इस सिंपल लुक को ऑफ-ड्यूटी परफेक्ट बनाता है. एक्ट्रेस ने चिक मिनिमल लुक देने के लिए अपने बालों को खुला छोड़ा है और छोटे ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लिट किया है
3. तृप्ति डिमरी का क्लासिक मॉडर्न लुक
तृप्ति डिमरी इस फोटो में डीप वी-नेक और पफ स्लीव्स वाला मिंट ग्रीन जंपसूट पहने नजर आ रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस बेहद क्लासिक मॉडर्न लुक दे रही हैं. तृप्ति ने अपने लुक को नेवी वेलवेट बेल्ट से कॉम्प्लिमेंट किया है. स्लीक हेयरस्टाइल और बोल्ड गोल्ड चोकर एक्ट्रेस के इस अट्रैक्टिव लुक को रेड कार्पेट रेडी बनाता है. आप भी एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
4. तृप्ति डिमरी का डेनिम में स्टाइलिश अवतार
डार्क इंडिगो डेनिम मिडी ड्रेस तृप्ति डिमरी बेहद हॉट और बोल्ड लग रही हैं. ऊपर से हल्की एम्ब्रॉयडरी वाला क्रॉप्ड जैकेट उनके लुक को स्टनिंग बना रहा है. एक्ट्रेस का यह लुक साबित करता है कि डेनिम भले ही सिंपल होता है, लेकिन इसे सही टेलरिंग और डिटेलिंग से स्टाइसल किया जाए तो यह फैशनेबल लुक देता हैं. स्लीक पोनीटेल सिल्वर हूप्स और कैट-आई सनग्लासेस तृप्ति डिमरी को और भी स्टाइलिश टच दे रहे हैं. पार्टी या फ्रैंड आउटिंग के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को ट्राइ कर सकते हैं.
5. तृप्ति डिमरी का बोल्ड शीयर ग्लैमर लुक
बरगंडी कलर के लॉन्ग स्लीव्स हाई-नेक ट्रांसपेरेंट गाउन में तृप्ति डिमरी का यह लुक बेहद ग्लैमरेस लग रहा है. एक्ट्रेस ने अंदर मैचिंग बॉडीसूट पहना है, जो आउटफिट को “नेकेड ड्रेस” इफेक्ट दे रहा है. एक्ट्रेस का यह लुक बेहद बोल्ड है, लेकिन स्टाइलिंग कंट्रोल में है. तृप्ति डिमरी ने अपने इस लुक को पॉलिश्ड बन और विंटेज ज्वेलरी के साथ कंप्लिट किया है. सिनेमैटिक लुक के लिए आप तृप्ति डिमरी के इस लुक से इंस्पायर हो सकते हैं