Live
Search
Home > मनोरंजन > मीटिंग के लिए होटल बुलाया फिर…’, जैस्मिन भसीन ने शेयर किया ऑडिशन एक्सपीरिएंस, कहा- अब चाहे कोई भी मौका…!

मीटिंग के लिए होटल बुलाया फिर…’, जैस्मिन भसीन ने शेयर किया ऑडिशन एक्सपीरिएंस, कहा- अब चाहे कोई भी मौका…!

Casting Couch : जैस्मिन भसीन ने खुलासा किया कि एक निर्देशक ने होटल में ऑडिशन के बहाने उनके साथ गलत हरकत की कोशिश की. उन्होंने समय रहते खुद को बचाया और अब ऐसी मीटिंग से दूर रहने का फैसला लिया.

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: September 12, 2025 17:40:34 IST

Casting Couch : जैस्मिन ने बताया कि एक बार उन्हें एक निर्देशक ने ऑडिशन के लिए होटल के कमरे में बुलाया. शुरुआत में उन्होंने इसे एक आम मीटिंग समझा, लेकिन जब वे वहां पहुंचीं तो माहौल कुछ अजीब था. उन्होंने कहा, “मैं कमरे में गई तो वहां एक आदमी शराब पी रहा था और कुछ देर बाद कोऑर्डिनेटर भी बाहर चला गया. उस वक्त मुझे और भी डर लगने लगा” इसके बाद डायरेक्टर ने एक सीन करने के लिए कहा जिसमें लवर को रोकने की एक्टिंग थी. जैस्मिन ने सीन करने की कोशिश की लेकिन तभी डायरेक्टर ने गेट बंद कर दिया और कुछ गलत करने की कोशिश करने लगा. जैस्मिन ने बताया, “मैंने समय रहते अपनी सूझबूझ से वहां से निकलने का रास्ता ढूंढा और भाग गई.”

होटल मीटिंग नहीं करेंगी कभी

उस खौफनाक घटना के बाद जैस्मिन ने अपने लिए एक बड़ा फैसला लिया. उन्होंने कहा, “उस दिन मैंने ठान लिया कि अब कभी भी किसी होटल के कमरे में मीटिंग नहीं करूंगी, चाहे कितना भी बड़ा मौका क्यों न हो.” उन्होंने इस अनुभव को अपनी सीख के रूप में लिया और आगे से हर कदम सोच-समझकर उठाने लगीं.

फर्जी कॉल्स से रहें सावधान

इंटरव्यू में जैस्मिन ने कास्टिंग काउच को लेकर अपनी बात खुलकर रखी. उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच सच में मौजूद है, लेकिन जो लोग इसका सहारा लेते हैं, वे असली कास्टिंग डायरेक्टर नहीं होते. ये लोग सिर्फ कलाकारों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं.”

उन्होंने नए कलाकारों को सलाह देते हुए कहा, “हर कास्टिंग कॉल पर भरोसा मत कीजिए. अगर आप हताश होंगे, तो ऐसे लोग आपको आसानी से निशाना बना सकते हैं.”

जैस्मिन भसीन की कहानी सिर्फ एक एक्ट्रेस का एक्सपीरिएंस नहीं है, बल्कि उन हजारों लड़कियों की कहानी है जो अपने सपनों के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. ऐसे अनुभवों को सामने लाना जरूरी है ताकि इंडस्ट्री में बदलाव की शुरुआत हो सके और भविष्य में कोई और इस तरह के धोखे का शिकार न बने.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?