संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज़), Rubina Dilaik Pregnancy, दिल्ली: टीवी सिरीयलस की एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी पर्नसल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले कई दिनों से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें सामने आ रही थीं। दरअसल रुबीना ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी, जिसमें फैंस ने एक्ट्रेस का बेबी बंप स्पॉट किया। जिसके बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर छाने लगीं हैं। मीडिया रिर्पोट के मुताबिक’एक्ट्रेस चार महीने प्रेग्नेंट हैं। ये सच है कि ये रुबीना और अभिनव का फर्स्ट बेबी हैं। बता दें की रुबीना चार महीने प्रेग्नेंट हैं और अगले साल की शुरुआत में उनकी डिलीवरी होगी। रुबीना मदरहुड को लेकर बहुत खुश और एक्साइटेड हैं। कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट है। और शायद इसी कारण से वो इस प्रेग्नेंसी को स्पॉटलाइट से दूर रखना चाहते हैं। और शयद यही एक वजह हैं की एक्ट्रेस लॉन्ग वेकेशन के लिए यूएस गई हैं।
रुबीना दिलैक की और एक्टर अभिनव शुक्ला की शादी June 21, 2018 में हुई थी। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं और एंजॉय कर रहे हैं। इसके अलावा कपल ने बिग बॉस 14 में भी हिस्सा लिया था। इस शो में रुबीना ने खुलासा किया था की उनके और अभिनव के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। दोनों का रिश्ता इस मुकाम तक आ गया था की उन्होंने तलाक तक का फैसला ले लिया था। हालांकि, बिग बॉस ने दोनों की जिंदगी में अहम रोल निभाया और दोनों फिर साथ में आ गए। जिसके बाद रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 सीजन की विनर बनीं।
बिग बॉस 14 सीजन की विनर रही रुबीना दिलैक हाल में ही क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुई थीं। इसके अलावा उनकी एक फोटो भी खुब वायरल हो रही थी जिसमें वह पेट को छिपाते दिख रही थी। इसी के बाद से फैंस ने अंदाज़ा लगाना शुरु कर दिया कि कहीं उनकी छोटी बहु रुबीना प्रेग्नेंट तो नहीं । औऱ देखते ही देखते एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की खबरें चल पड़ी थीं। लेकिन अभी तक खुद रुबीना और अभिनव ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और न ही कोई ऑफिशियल पुष्टि की है।
ये भी पढ़े- नयनतारा ने बेटों के साथ किया वीडियो शेयर, सोशल मीडिया पर कुछ समय में ही हुआ वायरल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.