India News (इंडिया न्यूज़), Twinkle Khanna Academic Achievement Award: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिलहाल बड़े पर्दे से दूरी बना रखी है, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें कि पिछले साल ट्विंकल ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के गोल्डस्मिथ्स में फिक्शन राइटिंग में मास्टर डिग्री के लिए एडमिशन लिया है।
इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने पिछले महीने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है। अब एक बार फिर ट्विंकल खन्ना ने अपनी पढ़ाई और अचीवमेंट के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student Of The Year) की कास्ट को लेकर भी पोस्ट किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने एक अपनी फोटो और दूसरी अपनी एजुकेशनल अचीवमेंट्स को लेकर फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह मेरे लिए काफी बड़ा लम्हा है। पहले मैं इसे शेयर करने से झिझक रही थी। हालांकि, इससे पता चलता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और यह आपको आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती।”
इसके आगे उन्होंने लिखा “मुझे अपने अंतिम शोध के लिए डिग्री मिली, जिसे अब गोल्डस्मिथ्स लंदन यूनिवर्सिटी ने पैट कवानाघ पुरस्कार के लिए भी सूचीबद्ध किया है। इस मौके पर मैं कहना चाहूंगी कि शायद मेरे पुराने दोस्त ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में गलत कलाकारों को कास्ट किया था।”
ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, “बधाई हो टीना। मैं आपको हर साल हमारे बच्चों के लिए सबसे अच्छी माँ होने के लिए असाधारण गौरव भी देता हूं, लेकिन यह बहुत खास है। हम सभी को इतना गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद।”
इसके साथ ही करण जौहर ने भी एक्ट्रेस को बधाई दी और लिखा, “बधाई हो मेरे प्रिय हमेशा आप पर गर्व है और आप सही हैं। आप वर्ष के शाश्वत छात्र हैं।”
Read Also:
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…