India News (इंडिया न्यूज़), EID 2024: पूरे देश में ईद का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ईद बॉलीवुड के लिए काफी खास मौका होता है। इस दिन अक्सर बॉलीवुड में बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जाता है। इस ईद पर भी दो फिल्में रिलीज़ की गई है। जिसमें पहली फिल्म है मैदान और दूसरी फिल्म है बड़े मियॉं छोटे मियॉं। एक तरफ अक्षय कुमार हैं तो दूसरी ओर अजय देवगन, ऐसे में दर्शक किसकी फिल्म हिट कराएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

दोनों फिल्मोंं और बॉलीवुड को लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में सर्वे कराया है। जिसके नतीजें कुछ इस प्रकार हैं।

Diljit Dosanjh की कथित पत्नी ने शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का किया खुलासा

जनता की राय

  1. ईद पर दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं, इनमें से किसे आप बॉक्स ऑफिस हिट की गारंटी देंगे?
  • मैदान- 24.00%
  • बड़े मियाँ छोटे मियाँ- 35.00%
  • दोनों फ़िल्में- 25.00%
  • कह नहीं सकते- 16.00%

2. ईद के मौक़े पर बॉलीवुड के दो सितारे अक्षय कुमार और अजय देवगन आमने सामने हैं? कौन किस पर भारी पड़ेगा?

  • अक्षय कुमार भारी- 35.00 %
  • अजय देवगन भारी- 26.00%
  • दोनों परफ़ेक्ट एक्टर-24.00%
  • टाइगर श्रॉफ मारेंगे बाज़ी- 9.00%
  • कह नहीं सकते- 6.00%

3. ईद पर आप किस स्टार की फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं ?

  • सलमान खान- 41.00%
  • शाहरूख खान- 25.00%
  • आमिर खान- 6.00%
  • कोई अन्य अभिनेता- 21.00%
  • कह नहीं सकते- 7.00%

4. सलमान खान की ईद पर रिलीज़ फ़िल्मों में किसे सबसे बड़ी हिट मानते हैं ?

  • दबंग- 9.00%
  • बॉडीगार्ड- 8.00%
  • एक था टाइगर- 11.00%
  • बजरंगी भाईजान- 33.00%
  • सुल्तान- 26.00%
  • कह नहीं सकते- 13.00%