India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Jr. NTR, दिल्ली: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंद किए जानें वाले अभिनेता जूनियर एनटीआर आज 20 मई को अपना जन्मदिन माना रहें है। बता दें की जूनियर एनटीआर की पूरा नाम नंदमुरी तारक राम राव जूनियर है। वही उन्हें तारक के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में साउथ सिनेमा के सबसे चर्ची फिल्म जिसकों एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में काम किया था। जिससे उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। वही आज की इस रिपोट में हम अपको उनके जीवन से जोड़ी कुछ एसी बातें बताएगें जिन्हें आप भी नही जानते होगें।
दादाजी ने रखा जूनियर एनटीआर का नाम
जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के निम्मकुरु में हुआ था। वही उनका तालुक फिल्मों से काफी पुराना है। बता दें की उनके पिता नंदमुरी हरिकृष्णा एक फिल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे और घर में जूनियर एनटीआर का तारक नाम से बुलाया जाता था, लेकिन उनके दादा ने उनका नाम बदलकर जूनियर एनटी रामाराव कर दिया। वही उनके दादा भी फिल्मों से गेहेरा तालुक रखते है। जूनियर एनटीआर के दादा एन टी रामाराव तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेताओ में से एक थे और वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे चुके हैं।
राम के रूप में पर्दे पर आए थे नजर
शायद यह बात आप में से काफी कम लोगो को ही पता हो लेकिन बता दें की जूनियर एनटीआर ने सात साल की उम्र में साल 1991 में फिल्म ‘ब्रह्मर्षि विश्वामित्र’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह बाल कलाकार के तौर पर बड़े पर्दे पर नजर आए थे। वही इस फिल्म का निर्देशन जूनियर एनटीआर के दादा एनटी रामाराव ने ही किया था। वही इस फिल्म में जूनियर एनटीआर को भरत की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म के बाद वह बाल कलाकार के तौर पर वह गुणशेखर के निर्देशन में बनी पौराणिक फिल्म ‘रामायणम’ में राम की भूमिका भी निभाई थी और यह फिल्म इतनी अच्छी थे की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया था।
एनटीआर ने शिखा है प्रशिक्षित कुचिपुड़ी नर्तक
साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर एक प्रशिक्षित कुचिपुड़ी नर्तक हैं। कुचिपुड़ी क्या होता है यह बताए तो यह आठ प्रमुख भारतीय शास्त्रीय नृत्यों में से एक है। इसकी उत्पत्ति राज्य आंध्र प्रदेश के कुचिपुड़ी गांव से हुई थी। कुचिपुड़ी को एक नृत्य-नाटक प्रदर्शन भी कहा जाता है, जिसकों प्राचीन हिंदू संस्कृत पाठ से जुड़ी शास्त्र का माना जाता है। वही यह भारत के सभी प्रमुख शास्त्रीय नृत्यों की तरह ही, यात्रा करने वाले चारणों, मंदिरों और आध्यात्मिक विश्वास से जुड़ी एक धार्मिक कला के रूप में आगें आया हैं।
राजामौली की फिल्म से ही मिला पहला ब्रेक
जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म के बारें में बताए तो वह एक तेलुगू भाषा की रोमांटिक एक्शन फिल्म थी। जिसका नाम ‘स्टूडेंट नंबर वन’ था और इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। वही बता दें की इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था। वही जानने वाली दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक के रूप में यह एसएस राजामौली की भी पहली फिल्म थी औऱ इस फिल्म को 1.85 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। उस समय इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा हुआ था। फिल्म ने 1.85 के बजट में बनने के बावजुद 12 करोड़ रुपये का बड़ा कलेक्शन किया था। वही यह फिल्म साल 2001 की सबसे सफल तेलुगु फिल्मों में से एक थी।
ये भी पढे़: अनुपम खेर ने पोस्ट की अपने जिगरी दोस्त की तस्वीर, लिखा “मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हो”