Entertainment: धुरंधर फिल्म ने ये साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा में थ्रिलर फिल्मों के दर्शकों में की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. लोग अब चकाचौंध भरे दृश्यों या तेज गति वाले दृश्यों की जगह सस्पेंस बनाने वाले और अंत तक कहानी से बांधे रखने वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं.
साल 2026 सिनेमा प्रेमियों के लिए थ्रिलर का खजाना लेकर आ रहा है! 2026 में आने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय थ्रिलर फिल्मों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि यह शैली देश में अपने सबसे रोमांचक दौर में प्रवेश कर रही है. पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज होने वाली ये फिल्में सस्पेंस, एक्शन और हॉरर का घातक मिश्रण पेश करेंगी. प्रभास से लेकर अक्षय कुमार तक कई बड़े सितारे, दमदार कहानियां 2026 में रिलीज होने वाली हैं.
अधिकांश सीक्वल फिल्में
2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय थ्रिलर फिल्मों में से कई सीक्वल हैं. इस पर यह सवाल उठता है कि क्या यह सिल्वर स्क्रीन के लिए नई कहानियां लिखने में रचनात्मकता की कमी का नतीजा है. लेकिन सच्चाई यह है कि ये फिल्में इसलिए बनती हैं क्योंकि दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि पिछली फिल्म के बाद उनके पसंदीदा किरदार का क्या हुआ. मर्दानी 3 अपराध और न्याय पर अपने कठोर और बेबाक दृष्टिकोण को फिर से सामने लाती है. 2026 में रिलीज होने वाली अन्य सीक्वल फिल्मों में सरदार 2 , वध 2 , जेलर 2 और जी2 शामिल हैं.
नई फिल्मों की भी होगी भरमार
2026 में सिर्फ सीक्वल फिल्में नहीं बल्कि कुछ नई फिल्में भी आने वाली हैं. नई, उच्च-स्तरीय भारतीय फिल्में चर्चा का विषय बन रही हैं. डकैत और मायासभा – द हॉल ऑफ इल्यूजन जैसी मौलिक फिल्मों की रिलीज को लेकर दर्शक और आलोचक अधिक उत्साहित हैं.
द राजा साब (9 जनवरी 2026)
प्रभास की साउथ हॉरर-कॉमेडी जनवरी 2026 में रिलीज होगी. मारुति दासारी निर्देशित, संजय दत्त, निधि अग्रवाल संग प्रभास इस फिल्म में दिखाई देंगे. तेलुगु मूल की ये फिल्म हिंदी, तमिल समेत सभी भाषाओं में धमाल मचाएगी.
मायासभा: द हॉल ऑफ इल्यूजन (16 जनवरी 2026)
‘तुम्बाड़’ फेम निर्देशक अनिल बर्वे की इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का लोगों को बेसब्री से इन्तजार है. जावेद जाफरी लीड में भूतिया थिएटर की रहस्यमयी दुनिया, भ्रम-हकीकत का खेल लोगों को एक नया ही अनुभव कराएगी.
भूत बंगला (2 अप्रैल 2026)
2026 में एक हॉरर कॉमेडी मूवी भी आने वाली है. अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की 14 साल बाद जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी. इस फिल्म में अन्य कलाकार तब्बू और परेश रावल हैं.
वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट (15 मई 2026)
मई, 2026 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया अभिनीत सस्पेंस थ्रिलर वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट रिलीज होगी जिसका निर्देशन अरुणभ दीपक कुमार ने किया है. इस फिल्म की पटकथा जंगल के रहस्य और रोमांच से भरपूर होगी.