ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Urfi Javed On Lunch Date Spotted At Bastian Bandra

Urfi Javed On Lunch Date Spotted At Bastian Bandra

BY: Mukta • LAST UPDATED : February 15, 2022, 3:16 pm IST
ADVERTISEMENT
Urfi Javed On Lunch Date Spotted At Bastian Bandra

Urfi Javed On Lunch Date Spotted At Bastian Bandra

इंडिया न्यूज़, मुंबई
उर्फी जावेद को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपना करियर इन्हीं की तरफ चुना उसके बाद यह मुंबई आ गई और मुंबई में कुछ समय रहने के बाद यह एक्टिंग सीखने लगी।

पूरी तरह एक्टिंग सीखने के बाद यह कुछ सीरियल के लिए ऑडिशन देने लगी फिर इन्हें एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिल गया इस सीरियल का था टेडी मेडी फैमिली जो कि साल 2015 में रिलीज किया गया।

इस सीरियल से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की वैसे तो इसके बाद इन्होंने और भी काफी सारी फेमस टीवी सीरियल में अपनी भूमिका निभा चुकी है जैसे कि बड़े भैया की दुल्हनिया में इन्होंने अवनि पंत का किरदार निभाया था।

उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ यह सीरियल ही था जिसके बाद इनकी लाइफ ही चेंज हो गई और इन्हें काफी सारी टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिल गया।

यह सीरियल के अलावा चंद्र नंदिनी में राजकुमारी छाया का किरदार निभा चुकी है इसके अलावा यह मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेराफेरी, बेपनाह, जीजी मां जैसी सीरियल में काम कर चुकी है इसके अलावा अभी यह साल 2020 में यह रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी ज़िंदगी की, ऐ मेरे हमसफ़र जैसे सीरियल में नजर आई थी।

इसके अलावा यह साल 2021 में bigboss ott में नजर आई थी बिग बॉस के आने के बाद इनकी सड खोलें और भी काफी बढ़ गई क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जिसे लोग देखना पसंद करते हैं बिग बॉस के आने के बाद यह इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती है और रोज खबरों में बनी रहती है। उर्फी जावेद को हाल ही में बस्तियां बांद्रा में देखा गया। अभिनेत्री को ब्लू कलर के ऑउटफिट में देखा गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read More: Woh Toh Hai Albela New TV Show प्रोमो में अलग अंदाज में नजर आए शाहीर शेख

Read More: Web Series The Night Manager आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस सीरीज में नजर आएंगी शोभिता धुलिपला

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Urfi JavedUrfi Javed VideoUrfi Javed Viral VideoViral Video Of Urfi Javed

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT