Vicky-Katrina Son: विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने बटे का नामकरण कर दिया है. नामकरण होने के बाद बेटे के नाम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कपल ने बेटे का नाम विहान रखा है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने (विक्की-कटरीना) नें इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. इसके बाद से ही फैंस से लेकर सितारों तक सबने बधाई देना शुरु कर दिया है. सभी अपने अपने माध्यम से पोस्ट और कंमेंट्स कर रहे हैं.
लेकिन चर्चा का विषय अभी बाकी है, इस नाम का ज्यादा चर्चा होने का मुख्य कारण उनकी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ है.
विक्की-कटरीना के बेटे के नाम का उरी फिल्म से क्या है कनेक्शन
क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल के बेटे के नाम उनकी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से जुड़ा हुआ है. कपल के बेटे का नाम ‘विहान’ ने इंटरनेट का ध्यान खींचा क्योंकि यह विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में उनके किरदार से जुड़ा हुआ है. विक्की ने आदित्य धर की 2019 में रिलीज हुई फिल्म में मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था. जिसकी वजह से यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
आदित्य धर ने भी विहान-उरी कनेक्शन का किया जिक्र
विहान कनेक्शन का जिक्र ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर ने भी किया है. उन्होंनें कपल के बेटे के नामकरण के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट पर कमेंट किया है. कमेंट में लिखा, ‘विक्की-कटरीना को बहुत-बहुत बधाई. मेरे विक्कू मेजर विहान शेरगिल के किरदार को पर्दे पर जीवंत करने से लेकर अब नन्हे विहान को अपनी बाहों में थामने तक, जीवन का चक्र सचमुच पूरा हो गया है. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद’.
कब हुी थी शादी
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी. इसके बाद पिछले साल सितंबर में कटरीना कैफ ने अपनी गर्भवती होने की घोषणा की थी. और 7 नवंबर को कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया, जिसके बारे में कपल ने सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी साझा की थी. अब 7 जनवरी को कपल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बेटे के नामकरण की जानकारी दी है.