India News (इंडिया न्यूज़), Urvashi Dholakia Hospitalized: फेमस सीरियल ‘कसौटी जिंदगी में’ कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस ने अपने नेगेटिव किरदार से ऐसी छाप छोड़ी की हर कोई उनका फैन हो गया। लेकिन अब उनको लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की तबीयत बिगड़ गई है। इस बात की जानकारी उर्वशी ढोलकिया के बेटे ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।
उर्वशी की बिगड़ी तबीयत
आपको बता दें कि एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस बात की जानकारी उनके बेटे क्षितिज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पर पोस्ट कर दी है। क्षितिज ने अपनी स्टोरी पर अपनी मां उर्वशी की एक बुमरेंग वीडियो शेयर की है। इस बुमरेंग में उर्वशी अस्पताल के बेड पर बैठी नजर आ रही हैं।
उन्होंने अपनी आंखे बंद की हुई हैं। उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि उर्वशी इस वक्त बिल्कुल अच्छी नहीं है। उनकी तबीयत काफी खराब लग रही है। बेटे क्षितिज ने इस बुमरेंग को शेयर करते हुए अपनी मां के जल्दी ठीक होने की दुआ भी की है। उनके फैंस भी उनकी ऐसी हालत देख उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहें हैं।
क्यों अस्पताल पहुंचीं उर्वशी?
उर्वशी ढोलकिया ने खुद बताया है कि उन्हें क्या हुआ है। उन्होंने बताया, “दिसंबर 2023 की शुरुआत में गर्दन में ट्यूमर (सिस्ट) का पता चलने के कारण मुझे सर्जरी करानी पड़ी। मेरी सर्जरी सफल रही है और अब मुझे 15 से 20 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है।”
‘झलक दिखला जा 11’ में आईं नजर
उर्वशी हाल ही में रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आई। इस शो में उन्होंने अपने डांस से सभी को इंप्रेस किया था। हालांकि, कुछ हफ्तों बाद वो शो से एलिमिनेट हो गई हैं। वहीं, अब उनकी तबीयत भी बिगड़ गई है। उम्मीद है कि उर्वशी जल्द ही ठीक होकर घर लौटेंगी।
Read Also:
- Raha Video: पापा Ranbir Kapoor की गोद में नजर आई बेटी राहा, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल । Raha Video: Daughter Raha seen in father Ranbir Kapoor’s lap, cuteness won the hearts of fans (indianews.in)
- Surbhi Jyoti Marriage: बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग मार्च में सुरभि ज्योति करेंगी शादी, इस दिन से शुरू होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन । Surbhi Jyoti Marriage: Surbhi Jyoti will marry boyfriend Sumit Suri in March, pre-wedding functions will start from this day (indianews.in)
- सबा और Soha ने पिता Mansoor Ali Khan को बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद, इस खास जगह पहुंच कर शेयर की तस्वीरें । Saba and Soha remember father Mansoor Ali Khan on birth anniversary, shared pictures after reaching this special place (indianews.in)