Fashion goals : बॉलीवुड अभिनेत्री और ‘ग्लोबल फैशन आइकन’ उर्वशी रौतेला जब भी घर से बाहर निकलती है , तो चर्चा का विषय बन जाती है. खास तौर पर उनके एयरपोर्ट लुक्स सोशल मीडिया पर अक्सर ‘डिवा एनर्जी’ (Diva Energy) का अहसास कराते है. कभी करोड़ों की ड्रेस तो कभी सिंपल लेकिन ग्लैमरस अंदाज में उर्वशी ने एयरपोर्ट को ही रनवे बना दिया है. यहां उर्वशी रौतेला के उन सबसे स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक्स की चर्चा की गई है, जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
1.5 करोड़ का डोल्चे एंड गब्बाना लुक
उर्वशी रौतेला हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक नीले रंग के Dolce & Gabbana को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। रिपोर्टों के अनुसार, उनके इस पूरे आउटफिट की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये थी. ब्लैक सनग्लासेस और शिमरी फुटवियर के साथ उनका यह लुक किसी इंटरनेशनल स्टार से कम नहीं लग रहा था.
पिंक साटन और फेदर नाइट सूट (1 लाख रुपये)
उर्वशी ने एयरपोर्ट फैशन की परिभाषा ही बदल दी जब वह इतालवी लग्जरी ब्रांड ‘Femme Fatale’ के पिंक साटन फेदर आउटफिट में स्पॉट हुईं हालांकि यह एक आरामदायक नाइट सूट जैसा था, लेकिन इसकी कीमत 1 लाख रुपये थी उन्होंने इसे पिंक हील्स के साथ पेयर किया था, जो उनकी ‘बार्बी कोर’ वाइब्स को निखार रहा था.
‘ऑल ब्लैक’ बॉस लेडी अवतार
ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम जींस के साथ ब्राउन बूट्स में उर्वशी का कैजुअल लुक भी बेहद आकर्षक लगता है.जब वह पूरी तरह काले लिबास में सनग्लासेस लगाकर निकलती हैं, तो उनकी ‘बॉस लेडी’ वाली छवि फैंस को काफी पसंद आती है.
मजेंटा-पिंक हॉटनेस
हाल ही में उर्वशी को एक बोल्ड मजेंटा-पिंक आउटफिट में देखा गया। इसमें एक क्रॉस-हल्टर नेक टॉप और हाई-स्लिट मैक्सी स्कर्ट शामिल थी. इस लुक ने उनके फिट फिगर को बखूबी उभारा और पैपराजी के कैमरों को अपनी ओर खींच लिया.
व्हाइट शर्ट ड्रेस और जालीदार लुक
उर्वशी का व्हाइट शॉर्ट लेस ड्रेस वाला लुक काफी विवादास्पद भी रहा और चर्चित भी. पारदर्शी कपड़ों और कंफर्टेबल वाइब के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह फैशन के साथ रिस्क लेने से नहीं डरतीं.
क्यों खास है उर्वशी का एयरपोर्ट स्टाइल?
उर्वशी रौतेला का फैशन सेंस केवल कपड़ों तक सीमित नहीं है। वह अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए हाई-एंड एक्सेसरीज का इस्तेमाल करती है.
• सनग्लासेस: उनके पास मरकरी शेड्स से लेकर डार्क ब्लैक ओवरसाइज्ड ग्लासेस का बेहतरीन कलेक्शन है.
• फुटवियर: उनकी हील्स अक्सर उनके आउटफिट के रंग से मेल खाती है (जैसे पिंक हील्स या ब्लू सैंडल्स)
• मेकअप: वह अक्सर ड्यूई और मिनिमल मेकअप के साथ अपनी नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करती है.
उर्वशी का मानना है कि फैशन खुद को एक्सप्रेस करने का एक तरीका है, और उनका एयरपोर्ट लुक उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और आत्मविश्वास को दर्शाता है.