India News(इंडिया न्यूज़), Urvashi Rautela, दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार विजेता बनकर जीत हासिल की लेकिन टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श की हरकत के बाद उनकी जीत पर पानी फेर गया। बता दी की मैच खत्म होने के बाद जीत का जश्न बनाते हुए उन्होंने तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह ट्रॉफी पर पैर रखे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं और अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने मार्श को खरी खोटी सुनाई है।

उर्वशी रौतेला ने लगाई फटकार

बता देती उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को चुनते हुए नजर आ रही है। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कॉलेज में मार्श की तस्वीर को भी लगाया। जिसमें वह ट्रॉफी पर पैर रखे हुए हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, “भाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी के प्रति कुछ सम्मान दिखाओ, सिर्फ कूल देखने के लिए अपने पैर इसके ऊपर रख दिए हैं” सोशल मीडिया पर पोस्ट के आने के बाद फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। जिसमें उर्वशी की तारीफ और क्रिकेटर की बुराइयां हो रही है।

ऐसा रहा उर्वशी का करियर

उर्वशी करियर की बात करें तो उन्होंने अपना कैरियर की शुरुआत एक्टर सनी देओल के साथ शुरू किया था। एक्ट्रेस पहली बार सनी की फिल्म ‘सिंह साहब दी ग्रेट’ में नजर आई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया और आखरी बार उन्हें मल्टी स्टारर फिल्म ‘वाल्टर वीरैया’ में आइटम नंबर करते हुए देखा गया था। और अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘दिल है ग्रे’ और ‘ब्लैक रोज’ में नजर आने वाली है।

 

ये भी पढ़े: