India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday PM Narendra Modi, दिल्ली: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। वहीं देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी प्रभावशाली मानते है। ऐसे में लोग उनसे जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहते हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था। इस दौरान अक्षय ने पीएम मोदी से कई दिलचस्प सवालों को पूछा था। इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने प्रधानमंत्री से फिल्म देखने के बारे में भी एक सवाल किया था इस पर पीएम ने मजेदार किस्से को शेयर करते हुए कहा, ‘मैं बचपन में अपने गांव में अपने दोस्त दशरथ के साथ थिएटर में फिल्म देखने जाया करता था उसके पिता थिएटर के बाहर चैन बेचा करते थे और जब सीट खाली होती थी तब वह थिएटर के मालिक से कहकर हमें अंदर भेज देते थे’
इसके बाद अक्षय ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने चौका देने वाला जवाब देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने एक भी फिल्म नहीं देखी मेरे पास समय का अभाव है हालांकि CM रहते हुए मैंने अमिताभ बच्चन की आग्रह पर उनकी फिल्म ‘पा’ देखी थी। इसके बाद अनुपम खेर के साथ उनकी टेररिज्म पर आधारित फिल्म का ‘अ वेडनेसडे’ भी देखी थी।
इंटरव्यू के आगे बढ़ते हुए अक्षय ने फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को लेकर बात की थी। पीएम ने कहा, ‘मैंने यह फिल्म बेशक नहीं देखी है लेकिन लोगों को इसे देखने को प्रेरित जरूर किया है देखो भाई सामाजिक जीवन पर फिल्म कैसे बन सकती है’ वही जब उनसे गाने सुनने पर सवाल किया क्या तो पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आजकल के गाने नहीं सुनता हूं’ प्रधानमंत्री और अक्षय कुमार का यह इंटरव्यू वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
ये भी पढ़े:
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…