Vadh 2 Trailer OUT: संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की आने वाली फिल्म ‘‘वध 2’’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, यह 2022 में आई फिल्म ‘वध’ का दूसरा पार्ट हैं, इस फिल्म में भी संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की ही जोड़ी नजर आई थी. क्राइम थ्रिलर और सस्रपेंस से भरी यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. वहीं अब फिल्म ‘‘वध 2’’ नई कहानी के साथ आई हैं और अब इसके ट्रेलर सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं. लोगों को फिल्म का ट्रेलर बेहद खतरनाक और दिलचस्प लग रहा है.
नई कहानी के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘‘वध 2’ का दमदार ट्रेलर
फिल्म ‘‘वध 2’ के ट्रेलर में थ्रिल और इमोशनल कॉन्फ्लिक्ट के साथ एक दिलचस्प नई कहानी दिखाई गई है, लेकिन अहम घटना को सस्पेंस में रखा गया है. ट्रेलर में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की गंभीर और रियल परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं. ट्रेलर में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के साथ कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला और नए कलाकार अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी की भी झलक दिखाई है.
सस्पेंस से भरा है फिल्म ‘वध 2’ ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर इंटेंस और खतरनाक दिख रहा है. ट्रेलर की शुरुआत संजय मिश्रा से होती है. इसके बाद नीना गुप्ता नजर आती हैं. नीना गुप्ता जेल में बंद हैं और संजय उन्हें बाहर निकालने की जद्दोजहद में लगे हैं. लेकिन तभी ट्रेलर में अक्षय डोगरा की एंट्री होती है, जो कि एक साइको के किरदार में नजर आ रहे हैं, वो भी जेल में बंद होते हैं, ट्रेलर में उनके सनकपन की झलक दिखाई गई है, जो देखने में ही डरवनी लग रही हैं. वहीं ‘वध 2’ के ट्रेलर में एक मासूम लड़की को भी दिखाया गया है और इसी की कहानी मेकर्स ने ट्रेलर में छुपाई हैं.
‘वध 2’ का ट्रेलर है दिलचस्प, डरावना और खतरनाक
फिल्म का ट्रेलर देखने में दिलचस्प, डरावना और खतरनाक लग रहा है. इसी वजह से अब फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज क्रिएट हो गया हैं, फिल्म के ट्रेलर के वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं, लोग इस फिल्म का अब बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. फिल्म ‘वध 2’ के ट्रेलर आने होने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ फिल्म के रिलीज का इंतजार नहीं कर सकते”. दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “यह सबसे बढ़िया होने वाला है, एक अन्य यूजर ने लिखा, “लोगों को इसी तरह कू फिल्मों की जरूरत है.
कब रिलीज होगी ‘वध 2’
बता दें कि फिल्म ‘वध 2’ को जसपाल सिंह संधू ने लिखा है और उन्ही ने डायरेक्ट किया है.यह फिल्म लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.