संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Samantha Ruth Prabhu and Varun Dhawan With President Droupadi Murmu, मुंबई: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से मुलाकात हुई। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। बता दें कि इन दिनों सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ (Citadel India) की सर्बिया में शूटिंग कर रहें हैं।
आपको बता दें कि एक्टर वरुण धवन और साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु अपनी सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच उनकी मुलाकात भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हुई, जिसकी तस्वीरें वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वरुण धवन और सामंथा को राष्ट्रपति मुर्मू के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है।
इन फोटोज में एक्टर ने लाइट ब्लू फॉर्मल शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहना था, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे। वहीं, सामंथा ब्लैक स्वेटशर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दे रही हैं। खुले बाल और स्पेक्स से एक्ट्रेस ने अपने कूल लुक को पूरा किया था। ऑरेंज और ब्लू कलर की साड़ी पहने राष्ट्रपत मुर्मू, सामंथा और वरुण के साथ नजर आईं।
Team Citadel India had the privilege of meeting the Hon’ble President of India, Smt. Droupadi Murmu Ji in Serbia. What an absolute joy and honour to meet you ma’am @presidentofindia 🇮🇳 pic.twitter.com/OU6J5cD9hy
— VarunDhawan (@Varun_dvn) June 8, 2023
इन फोटोज को शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “टीम सिटाडेल इंडिया को भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सर्बिया में द्रौपदी मुर्मू जी। मैडम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, आपसे मिलना कितनी खुशी और सम्मान की बात है।”
इन दिनों वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु राज और डीके की निर्देशित एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ की शूटिंग सर्बिया में कर रहे हैं। ‘सिटाडेल’ का निर्माण रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) ने किया है। इसकी ऑरिजिनल सीरीज का नाम ‘सिटाडेल’ (Citadel) है, जिसमें लीड में रोल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.