India News (इंडिया न्यूज़), Varun Dhawan and Natasha Dalal Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) बी टाउन के मोस्ट लव्ड कपल माने जाते हैं। इनकी जोड़ी फैंस के साथ ही सेलिब्रिटीज के बीच भी फेमस है। बता दें कि वरुण और नताशा ने आज ही के दिन लव मैरिज की थी। वेडिंग एनिवर्सरी के तीसरे साल में एक्टर ने अपनी वाइफ को स्पेशल फोटो के साथ विश किया है।
आपको बता दें कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद वरुण का झुकाव नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वालीं नताशा दलाल की तरफ रहा। कपल ने 2021 में फैमिली और तमाम सेलिब्रिटी फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की थी। अपनी एनिवर्सरी के तीसरे साल में वरुण ने फैंस को वो फोटो दिखाई है, जब उन्होंने नताशा को प्रपोज किया था।
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की उसमें वरुण शर्टलेस है, जबकि नताशा ने मोनोकिनी पहनी है और नीचे व्हाइट कलर की स्कर्ट। इस फोटो को शेयर कर एक्टर ने लिखा, “हैप्पी 3 बेबी। जब मैंने तुम्हे प्रपोज किया था तो मार्को एंटोनियो का गाना बज रहा था।” इस फोटो को फैंस ने काफी पसंद किया है। उन्होंने कपल की रोमांटिक फोटो पर प्यार लुटाते हुए उन्हें एनिवर्सरी की विशेज दी हैं।
वरुण धवन ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो ‘वॉट वुमन वॉन्ट’ में नताशा संग अपने रिलेशन पर खुलासा किया था। वरुण ने बताया था कि नताशा और उनकी पहली मुलाकात छठी क्लास में हुई थी। हालांकि, उस वक्त से दोनों ने डेट करना शुरू नहीं किया था, बस अच्छे दोस्त थे। करीबन 11वीं और 12वीं क्लास तक। वरुण ने बताया कि समय के साथ उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि वो नताशा से प्यार करने लगे हैं।
वरुण ने कहा बताया था बास्केट बॉल में वो स्कूल में येलो हाउस में थे और नताशा रेड हाउस में। लंच ब्रेक में उन्होंने देखा कि वो सामने से आ रही है। उस वक्त उसे देखकर ये एहसास हुआ कि वह उनसे प्यार करने लगे हैं। वरुण ने ये भी बताया था कि नताशा ने उनके प्रपोजल को 3-4 बार रिजेक्ट किया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी थी।
Also Read:
Mangal Vakri: पराक्रम के ग्रह मंगल का राशि परिवर्तन और वक्री होना सभी राशियों के…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी आज अपनी बची हुई गारंटियों…
Encounter Specialist Daya Nayak: सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट…
India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के…
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर आज सुबह चाकू से 6…
Delhi Crime News: राजौरी गार्डन इलाके में दिल्ली पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों…