Gigi Hadid On Varun Dhawan At NMACC: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट में बीते दिन शनिवार की रात को फिल्मी सितारों ने खूब धूम मचाई है। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, वरुण धवन, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं वरुण धवन ने मशहूर अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद को अपनी गोद में उठाकर महफिल लूटी ली। सोशल मीडिया पर इस डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर वरुण धवन को काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब इस मामले पर गिगी हदीद ने अपना रिएक्शन दिया है।

गोगी को गोद में उठाकर ट्रोल हुए वरुण

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन वरुण धवन पर स्टेज पर खूब धमाल मचाया। वरुण धवन ने शाहरुख खान और रणवीर सिंह के साथ भी ‘झूमे जो पठान’ गाने पर शानदार डांस किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वरुण काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद को गोद में उठाकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। जिस कारण वह नेटिजंस के निशाने पर आ गए हैं।

गिगी हदीद ने दिया ये रिएक्शन

गिगी हदीद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए इसपर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, “वरुण धवन ने मेरा बॉलीवुड का सपना पूरा कर दिया।” जिससे पता चल रहा है कि उन्हें वरुण का ये स्टाइल बेहद पसंद आया।

वरुण ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

वहीं वरुण धवन को इसे लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसे लेकर वरुण ने एक ट्वीट कर अपना जवाब दिया है। वरुण ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे लगता है कि आज आप जागे हैं और जागने का फैसला किया है। तो मुझे भी अपनी बात कहनी चाहिए और आपको बताना चाहिए कि ये उसके लिए मंच पर होने की योजना थी। इसलिए बाहर जाने और चीजों के बारे में कुछ करने के बजाय बाहर निकलने के लिए नया ट्विटर कारण तलाश लें।”

Also Read: अपने साथी को बहुत प्यार करते हैं इस नाम वाले व्यक्ति, जीते हैं संतुलित जीवन