होम / MI vs RCB Live: मुंबई ने बैंगलोर को दिया 172 रनों का लक्ष्य, तिलक वर्मा वन मैन आर्मी

MI vs RCB Live: मुंबई ने बैंगलोर को दिया 172 रनों का लक्ष्य, तिलक वर्मा वन मैन आर्मी

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 2, 2023, 9:48 pm IST

खेल डेस्क/नई दिल्ली (MI vs RCB Live: Tilak played an innings of 84 runs and remained unbeaten till the end): सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन (एमआई) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 172 रनों का लक्ष्य दिया है। खराब शुरुआत के बाद एमआई के पिछले सीजन के हिरो रहे तिलक वर्मा ने इस बार भी एमआई की लाज बचाते हुए टीम को एक अच्छे टोटल को पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तिलक ने 84 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे।

  • एमआई की खराब बल्लेबाजी
  • अंत में लड़खड़ाई आरसीबी की गेंदबाजी

एमआई की खराब बल्लेबाजी

आईपीएल की सबसे सफल टीम माने जाने वाली मुंबई इंडियन की आज नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली पारी खेली है। एमआई की टॉप चार बल्लेबाज कुल 50 रन भी नहीं बना पाए। कप्तान रोहित शर्मा (1), ईशान किशन (10), कैमरन  ग्रीन (5) और सूर्याकुमार यादव (15) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने डूबते हुए मुंबई को ना सिर्फ तिनके का सहारा दिया है बल्कि एमआई को एक अच्छे टोटल को हासिल करने में अपनी जान लगा दी है। तिलक वर्मा ने 182 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से  84 रनों की नाबाद पारी खेली। आपको बता दें कि तिलक वर्मा वहीं बल्लेबाज है जिन्होंने पिछले सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाजों ने प्रभावशाली पारी नहीं खेली है।

अंत में लड़खड़ाई आरसीबी की गेंदबाजी

एमआई के 123 रनों पर 7 विकेट लेने के बाद भी आरसीबी के गेंदबाज एमआई के 150 के अंदर नहीं रोक पाई। सबसे ज्यादा मंहगे मैक्सवेल साबित हुए। मैक्सवेल ने अपने एक ओवर में 16 रन खाए। वहीं अपने चार ओवरों की स्पेल में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा रन पिटवाए। पटेल ने चार ओवर में 43 रन खर्च किए।

कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए, वहीं सिराज, टोप्ले, आकाश दीप, हर्षल पटेल, और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें :- RR vs SRH: राजस्थान के रजवाड़ो के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, आरआर ने 72 रन से जीता मैच

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.