India News (इंडिया न्यूज़), Varun-Lavanya Wedding, दिल्ली: टॉलीवुड कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को अपनी शादी के लिए इटली रवाना होते समय हवाई अड्डे पर देखा गया हैं । टॉलीवुड का यह प्रिय जोड़ा 1 नवंबर को इटली के टस्कनी में शादी के बंधन में बंध जाएगा। अब हाल ही में ये जोड़ा अपने बड़े दिन के लिए इटली के लिए रवाना हुआ हैं। वरुण और लावण्या ने डेस्टिनेशन वेडिंग थीम चुनी है, और उनके फैंल और परिवार कफी उत्सुक दिख रहे हैं क्योंकि शादी होने में कुछ ही दिन बचे हैं।
वरुण तेज की बहन निहारिका कोनिडेला को भी इस प्यारे जोड़े के साथ इटली जाते हुए देखा गया। जल्द ही शादी करने वाले इस जोड़े को आज, 27 अक्टूबर को सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ हैदराबाद हवाई अड्डे पर देखा गया। जल्द ही दूल्हे बनने जा रहे वरुण तेज को काली जैकेट, सफेद शर्ट पहने देखा गया। और वहीं लावण्या को बेज बॉडीकॉन आउटफिट में दिखाई दें रही थी।
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी के निमंत्रण ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। सोशल मीडिया पर वायरल कार्ड में लिखा है, ‘श्रीमती अंजना देवी और स्वर्गीय श्री कोनिडेला वेंकट राव, स्वर्गीय श्रीमती सत्यवती और श्री एम सूर्यनारायण के आशीर्वाद से’ निमंत्रण में परिवार के बाकी स्दस्यों के बारें में भी लिखा हुआ हैं। बता दें की वरुण तेज के चचेरे भाई राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला पहले ही इटली पहुंच चुके हैं। अल्लू अर्जुन और परिवार के बाकी सदस्यों के आज या कल इटली रवाना होने की संभावना है।
30 अक्टूबर को इटली के टस्कनी में कॉकटेल पार्टी होगी। इसके बाद 31 अक्टूबर को मेहंदी और हल्दी समारोह किया जाएगा । शादी अगले दिन यानी 1 नवंबर को होगी। इस बीच, शादी का रिसेप्शन 5 नवंबर को होगा। शादी को लेकर उत्साह चरम पर है और प्रशंसक एक स्वर में वरुण और लावण्या का समर्थन कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Election 2025: राष्ट्रीय लोक मंच (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakhubh Ka Mahamanch 2025: प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने जोर…
शराब पीने के बाद यात्री ने बदतमीजी की और अटेंडेंट ने टीटीई को बुलाया। इस…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है, और सभी…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नाबालिग लड़के के घर…