India News(इंडिया न्यूज़), Vehem Teaser, दिल्ली: यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले कुछ समय से सांप वाले केस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एल्विश के नए गाने की टीजर रिलीज हुआ हैं। “वेहेम” के टीज़र में, एल्विश यादव इस स्टाइलिश आगामी ट्रैक में अपना स्वैग दिखाते हुए करिश्मा दिखाते हैं। 18 नवंबर, 2023 को रिलीज़ के लिए निर्धारित, टीज़र गाने के लॉन्च के लिए उत्साह बढ़ाता है। वीडियो में एल्विश का अनोखा लुक और सार के मिश्रण का संकेत देता है, जो उनके फैंस के लिए एक आकर्षक और ट्रेंडी संगीत अनुभव का वादा करता है।
अपने लेटेस्ट वीडियो में एल्विश ने दूसरे कॉमेंट के बारे में बातचीत की, जिसमें एल्विश ने कहा कि ‘भाई तुम भी तो बुली करते थे एक टाइम पर जब रोस्ट करते थे।’ इसके जवाब में एल्विश कहते हैं, ‘2020। भाई गलतियां सब करते हैं भाई। ऐसा नहीं है कि हम कुबूल नहीं कर रहे हैं। हमने भी खूब सारी चीजें गलत की हैं। पर वो एक टाइम था यार। टाइम निकल गया भाई। अब ऐसी चीजें हो रही है। वो अच्छा नहीं लग रहा है।
वीडियो में एल्विश ने आगे कहा ‘हम अपनी गलती मानते हैं, लेकिन कोई दूध का धुला नहीं होता है कि शुरू से एंड तक साफ सुथरा। हम भी बुरे थे, अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। हम स्वीकार कर रहे हैं।’ इसके बाद एल्विश बताते हैं कि यूके 7 राइडर यानी अनुराग डोभाल ने उनका बहुत साथ दिया है, इसलिए वो भी इस मुश्किल समय में अपने भाई का पूरा साथ देंगे।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड 38 में मोहम्मदी मस्जिद के…
Shalini Passi Beauty Tips: माधुरी से लेकर मलाइका तक इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अदाकाराएं…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Ballia News: यूपी के अलीगढ़ से प्रेम की अबीजोगरीब कहानी सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज), Encounter in Patna: पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र में पुलिस और डकैतों…