India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Devgn De De Pyaar De 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। बता दें कि अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर साल 2019 में आई सुपरहिट मूवी ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल की तैयारी जोर-शोर पर है। फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। अब इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है, जो दर्शकों को भी खुशी से झूमने के लिए मजबूर कर देने वाली है। खबरों के मुताबिक, निर्देशक लव रंजन की इस फिल्म में एक जबरदस्त बॉलीवुड स्टार की एंट्री हो गई है।
‘दे दे प्यार दे 2’ में हुई इस दिग्गज एक्टर की एंट्री
एक रिपोर्ट की मानें तो सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) की एंट्री हो चुकी है। इस बात की जानकारी फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने दी है। सूत्र के मुताबिक अनिल कपूर को जब इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया तो वो उन्हें कहानी बहुत पसंद आई और उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी। सूत्र ने बताया कि ‘दे दे प्यार दे 2’ में कॉमेडी पहले से भी ज्यादा जबरदस्त है। ये अपने प्रीक्वल से भी ज्यादा दिलचस्प और कॉमेडी से भरी फिल्म होगी, जिसमें अजय देवगन और अनिल कपूर के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग जुगलबंदी दिखाई देगी।
दे दे प्यार दे 2 में इस रोल में नजर आएंगे अनिल कपूर
सूत्र ने बताया कि इस फिल्म में अजय देवगन और अनिल कपूर के बीच एक जबरदस्त टसल देखने को मिलेगी। दोनों ही जबरदस्त स्टार हैं और इससे पहले दोनों ने ऐसी इक्विवेशन ऑन स्क्रीन नहीं निभाई है, जिसे लेकर फैंस में भी भारी उत्साह है।
इन रिपोर्ट्स में दावा किया कि मूवी में अजय देवगन का किरदार रकुल प्रीत सिंह के पिता का होगा। बता दें कि इसके पहले पार्ट में रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन के परिवार से मिली थी। कयास हैं कि दूसरे पार्ट में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह के परिवार से मिलेंगे और उन्हें शादी के लिए मनाएंगे।