संबंधित खबरें
रणबीर-आलिया की नन्ही परी Raha Kapoor की इस हरकत पर दिल हार बैठे फैंस, सोशल मीडिया पर छाया क्यूट वीडियो
'तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती…', शादी के दो साल बाद ही इस एक्ट्रेस को पति ने दिया ताना! रो रोकर सुनाया दुखड़ा
बेबी जॉन: क्रिसमस के लिए परफेक्ट ब्लॉकबस्टर
उसे जल्द भुगतना पड़ेगा परिणाम… सीमा हैदर के होने वाले बच्चे का नाम सुनते ही बौखलाया पहला पति
सवि की इज्जत से खेलगा रजत, खाएगा जोरदार तमाचा, अर्श का बनाया नकली वीडियो पलट कर रख देगा खेल
नए साल से पहले Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, फिर जेल जाने की नौबत से पहले हुआ ऐसा काम
India News (इंडिया न्यूज़), Vicky And Sara, दिल्ली: विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशनल में लगातार लगें हुए है। इस बीच दोनो को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पोट भी किया गया है। विक्की और सारा को 12.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया और यहां से दोनो अजमेर दरगाह के लिए नकलने वालें है। इसके साथ ही शाम को बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी भी जयपुर पहुंचने वाले है। वह भी अपनी फिल्म के प्रमोशनल के लिए इवेंट में शिरकत करेंगे। बता दें की नवाजुद्दीन फिल्म जोगिरा सरारा की प्रमोशनल में लगी हुई हैं।
विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सक्सेस की दुआ मांगने के लिए अजमेर दरगाह जा रहें है। इसके बाद दोनो अजमेर के रामजीपुरा गांव में भी पहुचेंगे। फिर सोमवार को दोनों कलाकार जयपुर के राजमंदिर में अपनी फिल्म के नए गाने को रिलीज भी करने वाले है।
लक्ष्मण उटेकर की निर्देशित ‘जरा हटके जरा बचके’ में सारा अली खान के साथ विक्की नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी होने वाली है। जो 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा विक्की कौशल के पास मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी मौजुद है। फिल्म के अदंर वह सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं निभाते हुए नजर आएगें।
शायद आपको यह बात ना पता हो पर विक्की कौशल राजस्थान से खास कनेक्शन रखते है। उन्होंने 9 दिसम्बर 2021 को यहीं एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ शादी रचाई थी। बता दें की कटरीना कैफ और विक्की कौशल लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। इसके बाद दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में प्राइवेट सेरेमनी के अदंर शादी कर ली थी। वही इस शादी में बेहद खास औक करिबी लोगों को ही बुलाया गया था।
ये भी पढ़े: रेहाना और जीशान का हुआ ब्रेकअप, 10 साल के फासले को नहीं भर पाया प्यार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.