India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Kaushal Laalbagcha Raja Video: गणेश चतुर्थी के मौके पर कई सेलेब्स ने मुंबई के फेमस लालबागचा राजा (Laalbaghcha Raja) में दर्शन किए। आम लोगों से लेकर बी टाउन के सितारे भी इस त्योहार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। बीते दिनों फराह खान, शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, जैसे तमाम सितारों ने लालगबागचा राजा में मत्था टेका। इसी कड़ी में अब एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी वहां बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए गए, लेकिन उनका वहां तक पहुंचना और वहां से निकलना मुश्किल हो गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एक्टर विक्की कौशल, लालबागचा राजा के दर्शन करने अपने मां और पिता शाम कौशल के साथ पहुंचे। लेकिन यहां फैंस की भीड़ ने उन्हें इस कदर घेर लिया कि उनका एक कदम भी आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। इस भीड़ में विक्की अपनी मां का हाथ थामे हुए थे, जो भारी भीड़ में पीछे छूटे जा रही थीं। शाम कौशल भी भीड़ में बुरी तरह फंसे रहे।
विक्की कौशल इस भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। वो अपने साथ अपनी मां को भी बाहर निकालने के लिए परेशान दिखे।
विक्की के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “कुछ नहीं, उसने भीड़ में भी खुद को शांत रखा और दर्शन किया। एक कॉल मारके वीआईपी दर्शन भी ले सकता था, लेकिन उसने सही रास्ता चुना।” दूसरे यूजर ने लिखा, “लालबागचा में भीड़ के कारण दर्शन करने में ही घंटों लग गए।” किसी यूजर ने लिखा, “भाई मैं कल ही गया था लालबाग चा राजा। 9 घंटा लगा मुखदर्शन को। बाप रे इतनी गर्मी धक्का मुक्की, लेकिन बाद में बापा को देख कर सारी थकन गायब हो गई।”
Read Also: परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में पहना था नानी का ‘छल्ला’, इन वजहों से था स्पेशल (indianews.in)
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…