India News (इंडिया न्यूज़), Vicky kaushal , दिल्ली: बी टाउन की मशहूर जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कभी भी अपने कपल्स गोल्स पूरा करने से पीछे नहीं हटते है, इस खूबसूरत कपल का प्यार या तो सोशल मीडिया की पोस्ट पर दिखता है या फिर इंटरव्यूज में, हालाकि कैटरीना और विक्की दोनों ही अपने निजी जीवन को पर्सनल रखना पसंद करते हैं, जब भी वे एक साथ प्यार भरी तस्वीर पोस्ट करते हैं तो फैंस उन पर फिदा हो जाते हैं। हाल ही में विक्की ने एक इंटरव्यू में बताया की उनकी और कैटरीना की शादी के वो 3 दिन उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन थे।
मिडीया से बात करते हुए विक्की कौशल ने अपनी कई यादगार लम्हो के बारे में बताया साथ उन्होंने अपनी और कैटरीना की शादी को भी एक अनमोल याद के साथ जोड़ा उन्होंने कहा – “जब मैंने अपना पहला ऑडिशन क्रैक किया और मैंने अपनी माँ को इसके बारे में बताया और उन्होंने नृत्य करना शुरू कर दिया। मेरी शादी, मेरी जिंदगी के सबसे खुशी के तीन दिन और ऐसे कई पल, जैसे फिल्म के सेट पर भी ऐसे पल आए हैं जब आपको लगता है कि कुछ खास हुआ है। आपने इसे महसूस किया. वो पल बहुत खास होते हैं,”
दोनो की शादी 2021 में सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा राजस्थान में हुई थी, जिसमें कुछ ही करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल थे। बता दे की विक्की कौशर और कैटरीना की डेटिंग खबरों के कुछ ही समय बाद वो दोनो ने शादी कर ली थी।
दोनो एक्टर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक हैं। एक-दूसरे से बेहद प्यार करने वाला यह जोड़ा अपनी क्यूट केमिस्ट्री से फैंस को मंत्रमुग्ध करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। बता दें कि कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी।
India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…
India News(इंडिया न्यूज) About hill herbs , latest news of Bageshwar , herbs of Munsiyari…
India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…
India News(इंडिया न्यूज) Civil Bar Association Election: सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के 2025 के चुनाव…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने शनिवार को नशे…