India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Kaushal, दिल्ली: बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जिसमें मुकाम हासिल करना कोई आसान बात नहीं है, ऐसे में विक्की कौशल ने काफी कम समय में खुद को इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है। आज के समय में विक्की की एक्टिंग और लुक के लाखों दिवाने हैं। इसके साथ ही बता दें की विक्की कौशल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बहुत बड़े फैंन है। इस बात का खुलासा कई वार एक्टर ने खुद किया है।

विक्की ने ऑडिशन देकर शाहरुख की फिल्म का बनना चाहा हिस्सा

एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी। शायद आप यह ना जानते हो की विक्की कौशल ने यशराज की फिल्म ‘जब तक है जान’ में किंग खान के साथ काम करने के लिए ऑडिशन भी दिया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इस बात का खुलासा विक्की की फिल्म जरा हटके जरा बचके में उनके साथ नजर आए एक्टर शारिब हाशमी ने इंटरव्यू के दौरान किया था। एक्टर ने बताया कि – “विक्की ने इस फिल्म में शाहरुख के दोस्त के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मेकर्स वो इस रोल के लिए वह बिल्कुल पसंद नहीं आए, इसलिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया, इसके बाद ये रोल मुझे मिला और मैंने इसके लिए हां कर दी”

इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी और इस फिल्म में वह बतौरसहायक निदेशक की भुमिका निभाई थी। लेकिन पहली बार बतौर एक्टर विक्की फिल्म ‘मसान’ में नजर आए थे।

 

ये भी पढ़े: 150 साल जीना चाहते थे माइकल जैक्सन लेकिन 50 की उम्र में ही दुनिया को किया अलविदा, 12 डॉक्टरों की टीम भी नहीं कर पाए मदद