India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Raghav Cricket match , दिल्ली: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॅालीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। ये लवबर्ड्स अपने रोमांस और क्यूट केमिस्ट्री से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बॅालीवुड का ये खूबसूरत जोड़ा 24 सितंबर, 2023 को अपने प्रियजनों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधा था। अपनी इस शादी को औऱ भी यादगार बनाने के लिए राघव और परिणीति के परिवार के बीच एक क्रिकेट मैच भी रखा गया था। जिसकी झलक परिणीती ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कि हैं।
परिणीति और राघव के परिवार के बीच हुआ मैच
बता दे की परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के दौरान दोनो का परिवार दिल्ली में मौजुद था। जिस वक्त दोनो को उन खास दिनों को और यादगार बनाने के लिए परिवारों के बीच चोपड़ा v/s चड्ढा क्रिकेट मैच रखा गया था। इतना ही नहीं अपनी ग्रैंड शादी को औऱ भी यादगार बनाने के लिए, परिणीति और राघव ने निम्बु रेस, लगड़ी रेस जैसे कई गेम शामिल किए थे।
वीडियो के बारे में
इस वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, ‘अब टाइम आ गया है कि हमारी ट्रेडिशनल वेडिंग में हुए नॉन-ट्रेडिशनल रिचुअल्स के बारे में बताने का। म्यूजिकल चेयर्स का गेम हुआ, जिसमें सभी चीटिंग कर रहे थे। लेमन और स्पून रेस हुई। थ्री लेग्ड रेस हुई, जोकि क्रिकेट सेंचुरी हिट करने से भी ज्यादा मुश्किल थी। लेकिन जो रिश्ता आप बनाते हो, वो अनमोल होता है। क्रिकेट मैच हुआ। फैमिली में क्रिकेट के गजब दिग्गज लोग हैं। खासकर सासू मां, जो आखिरी बॉल पर विकेट से गेम बदल देंगी और मैच जीत जाएंगी। और दुल्हन वर्ल्ड कप क्रिकेटर्स हरभजन सिंह को अपनी ओर लाने की भरपूर कोशिश करती है।’
मैच का रिजल्ट
पोस्ट में परिणीति ने आगे लिखा , ‘अब ट्रेंड सेट करने के बारे में बात। यह केवल जीत या हार के बारे में नहीं है। यह अविश्वसनीय क्षणों, उत्साह, हंसी और सबसे महत्वपूर्ण रूप से बने बंधनों के बारे में है। हमारी चड्ढा-चोपड़ा वॉर कमाल की रही, जहां दोनों पक्ष विजयी हुए और दिलों को वास्तव में जीत लिया गया।’
4 अक्टूबर को होगा रिसेप्शन
राघव चड्ढा से शादी करने के बाद परणीति चोपड़ा दिल्ली में अपने ससुराल आईं, और यहां उनका गृह प्रवेश हुआ। परिणीति और राघव चड्ढा की शादी में हरभजन और गीता बसरा के अलावा एक्ट्रेस की खास दोस्त सानिया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा समेत कई बॅालीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। अब परिणीति और राघव जल्द ही मुंबई में एक वेडिंग रिसेप्शन रखेंगे, जिसमें नेता से लेकर अभीनेता तक कई हस्तियां शामिल होंगी।
ये भी पढ़े-
- Sharmila Tagore love story: ‘उन्हें पहली बार डेट’- इस एक्ट्रेस ने सुनाई मंसूर अली खान पटौदी के संग प्यार की दास्तान
- Tejas Teaser Out: फिल्म ‘तेजस’ के धाकड़ टीजर ने मचाया तहलका, कंगना के इस लुक ने फैंस का जीता दिल