India News (इंडिया न्यूज), Vidya Balan Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन 1 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। एक्ट्रेस पूरे 45 साल की हो गई हैं और इस उम्र में भी वह खूबसूरती में बॉलीवुड की कई हसीनाओं को मात देती हैं। तो चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
विद्या बालन आज किसी के पहचान की मोहताज नहीं हैं। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड के साथ उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया है।
बता दें कि, फिल्मों से पहले विद्या बालन ने पॉपुलर टीवी शो ‘हम पांच’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। तब एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 16 साल थी। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के प्रोड्यूस्ड इस शो को काफा पसंद भी किया गया था।
वहीं, ‘हम पांच’ के बाद विद्या ने फिल्मों की तरफ रुख किया। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने तमिल फिल्म ‘रन’ में काम किया और उसके बाद बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ में भी नजर आईं थी।
इस बंगाली फिल्म ने विद्या की किस्मत के तारे चमका दिए थे और विद्या को बॉलीवुड में एंट्री मिल गई। उन्होंने साल 2005 की फिल्म ‘परिणीता’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिर कुछ सालों बाद ‘द डर्टी पिक्चर’ में उन्हेंने रेश्मा का कैरेक्टर प्ले किया था। इस कैरेक्टर से विद्या सभी के दिल और दिमाग पर छा गईं थी।
वहीं, एक वक्त ऐसा था जब एक्ट्रेस फिल्मों के लिए तरस रही थीं। तीन साल तक उन्हें लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। हिंदी फिल्मों में एंट्री लेने से पहले ही एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा तक हो गया था जिसके चलते उनके हाथ से 12 फिल्में निकल गईं।
दरअसल बॉलीवुड से पहले विद्या बालन ने एक मलयालम फिल्म में काम किया था। लेकिन किसी वजह से फिल्म बंद हो गई थी और डायरेक्टर ने इसका जिम्मेदार एक्ट्रेस को बताते हुए उन्हें मनहूस का टैग दे दिया था।
जब विद्या बालन ने मलयालम फिल्म में काम शुरू किया था, तो उनकी परफॉर्मेंस देख उनके हाथ एक के बाद एक 12 फिल्में लगी थीं। जब मलयालम फिल्म बंद पड़ी तो सभी 12 फिल्में भी विद्या के हाथ से निकल गई थीं। हालांकि आज विद्या फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…