India News (इंडिया न्यूज़), Vidya Balan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में विद्या बालन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान उनके साथ एक छोटी बच्ची को भी देखा गया। बता दें कि गाड़ी से उतरने के बाद विद्या बालन ने बच्ची को गले लगाकर साथ में पोज दिए। हर कोई इस वीडियो को देखकर शॉक्ड रह गया है। इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स का कहना है कि ये विद्या बालन की बेटी है।
विद्या बालन की वीडियो हुई वायरल
आपको बता दें कि एक्ट्रेस विद्या बालन इस बच्ची को काफी प्यार और दुलार देते हुए नजर आईं। इस वीडियो को देखकर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद सवाल कर रहा है कि आखिर एक्ट्रेस विद्या बालन को बेटी कब हुई और उन्होंने इस बात को अबतक छुपाकर क्यों रखा, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो विद्या बालन की कोई कजिन बेटी हो सकती है।
वीडियो देख लोगों ने ऐसे रिएक्शन
वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ये कब हुई।’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘विद्या बालन की इतनी बड़ी बेटी भी थी’। तीसरे ने लिखा, ‘ये कब आई।’ बता दें कि विद्या बालन का ये वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विद्या बालन का वर्कफ्रंट
विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘मिशन मंगल’ के बाद फिल्म ‘नीयत’ में दिखाई दी थीं। इसके अलावा विद्या सोशल मीडिया पर भी फैंस के जुड़ी रहती हैं। विद्या बालन ने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है।