संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Mahesh Bhatt In BB OTT2, दिल्ली: बिग बॉस में इस हफ्ते कुछ अलग देखने को मिला बिग बॉस ओटीटी 2 पर पेरेंट्स अपने बच्चों से मिलने पहुंचे। वहीं शो की सबसे फेमस कंटेस्टेंट पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट को भी शो में उनसे मुलाकात करते देखा गया। लेकिन घर में आने के साथ ही मनीषा रानी ने उनका पैर छूकर स्वागत किया पर महेश भट्ट ने जिस तरह से मनीषा को देखा और ट्रीट किया उसे देख महेश दर्शकों के निशाने पर आ गए है। लोगों को कहना है कि महेश भट्ट जिस तरह से मनीषा रानी को घूर रही थीं, जिस तरह से वो उन्हें छू रहे थे और किस कर रहे थे वह बिलकुल भी सही तरीका नहीं था। जिस वजह से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया है और इस ही लिए महेश भट्ट को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
वहीं बता दें की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियों में महेश भट्ट मनीषा रानी को आंखों में आंखें डालकर देख रहें है। इसके साथ ही वह उन्हें बार बार किस करते और हाथ पकड़े देखे जा सकते है। बता दें की महेश भट्ट के घर में घुसते ही मनीषा ने महेश भट्ट के पैर छूए तो तभी महेश भट्ट ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए खुद उनके पैर छू लिए। इसके बाद वह उनके आंखों में देखने लगें। जिस वजह से चुलबुली अदांज की मनीषा को महेश ने चुपकरा दिया। महेश ने मनीषा को कहा कि मेरी आंखों में देखों।
Mahesh Bhatt interaction with Manisha Ranipic.twitter.com/37zCgN5JNc
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 1, 2023
इसके आगें महेश ने कहा खामोशी में वार्तालाप करते हैं। वहीं पूजा भट्ट और घर वाले ये सब होते हुए देख रहे थे। जब मनीषा रानी नज़रें नीचे कर लेती हैं तो महेश भट्ट कहते हैं देख नहीं पा रही आप मेरी आंखों में और उनके पुचकारना शुरू कर देते हैं।
इसके साथ ही एक और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें महेश भट्ट मनीषा रानी के एकदम पास बैठे हुए है। इसके साथ ही उन्होंने मनीषा का हाथ भी पकड़ा हुआ है। इसके साथ ही वीडियों में देखा जा सकता है कि पूजा भट्ट मनीषा रानी की तारीफ कर रही है और उनके बचपने के बारें में भी बता रही है। इन सभी चीजों को सुनते हुए महेश भट्ट मनीषा का हाथ अपने हाथ में ले लेते है। इसके बाद महेश मनीषा को हाथ पर किस करते है।
#Livefeed !!
Mahesh Bhatt ne #Manisha ke hath pe kiss kiya!! #BiggBossOTT2pic.twitter.com/mt1ZVVKmuD— Berojgaar Khabri (@BBossupdates) August 1, 2023
वहीं इनम वीडियों के वायरल होने के बाद दर्शकों का गुस्सा फुड़ पड़ा है। वहीं महेश भट्ट को उनके इस व्यवहार के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है। जिस वजह से सोशल मीडिया पर अब जमकर कमेंट की बारीश हो रही है। एक यूजर ने लिखा है कि ये सब देखने में इतना असहज लग रहा है, तो मनीषा को कैसा महसूस हुआ होगा। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि महेश भट्ट का मनीषा रानी को इस तरह छूना पसंद नहीं आ रहा’
ये भी पढ़े: दिवाली में दयाबेन की वापसी हुई पक्की, क्या दिशा बनेगी शो का हिस्सा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.