India News (इंडिया न्यूज़), Vijay Deverakonda Manager File Police Complaint Against Trollers: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म फैमिली स्टार (Family Star) रिलीज हुई है। रिलीज के महज चंद दिनों में फिल्म और विजय देवरकोंडा बुरी तरह ट्रोल हो रहें हैं। ऐसे में एक्टर की टीम ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मेकर्स ने दावा किया है कि फिल्म फैमिली स्टार और एक्टर विजय देवरकोंडा की ट्रोलिंग ने बिजनेस पर असर डाला है। ऐसे में कानूनी सहायता लेने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही फैमिली स्टार के खिलाफ चलाए गए नेगेटिव कैम्पेन ने बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस भी खराब किया। विजय देवरकोंडा के मैनेजर और उनके फैन क्लब के अध्यक्ष ने ट्रोल्स के खिलाफ हैदराबाद के माधोपुर के साइबराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
विजय देवरकोंडा की टीम से एक शख्स ने एक्स (ट्वीटर) पर शिकायत दर्ज कराने के दौरान की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “साइबर क्राइम शिकायत उन व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है जिन्होंने ‘फैमिली स्टार’ फिल्म और अभिनेता विजय देवरकोंडा को टारगेट किया है और प्लान करके उनके खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाए हैं। पुलिस अधिकारियों ने पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है और फर्जी आईडी और उपयोगकर्ताओं का पता लगा रहे हैं और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।”
फैमिली स्टार का डायरेक्शन परशुराम पेटला ने किया है। साल 2018 की हिट गीता गोविंदम के बाद निर्देशक के साथ विजय देवरकोंडा की ये दूसरी फिल्म है। फिल्म में फीमेल लीड में मृणाल ठाकुर है। सीता रामम और हाय नन्ना की सफलता के बाद ये एक्ट्रेस तीसरी तेलुगु फिल्म है। फैमिली स्टार पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से मिली- जुली रिव्यू मिले है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹11.95 करोड़ की कमाई की है।
Alia Bhatt की स्पाई यूनिवर्स को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिग्गज एक्टर की हुई एंट्री – India News
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…