India News (इंडिया न्यूज़), Vijay-Rashmika, दिल्ली: रश्मिका मंदाना इंटरनेट पर अपने डीपफेक वीडियो से सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब, रश्मिका के रुमर्ड बॉयफेंड विजय देवरकोंडा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी चिंता व्यक्त करत हुए एक पोस्ट शेयर की है। देवरकोंडा ने एक कुशल और सुलभ साइबर विंग की स्थापना की भी वकालत की जो ऐसे मुद्दों को तेजी से संबोधित कर सके और इंसाफ करने के लिए अपराधियों को सामने ला सके। सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाते हुए विजय देवरकोंडा की इंस्टाग्राम स्टोरी का कैप्शन था, “भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. साथ ही, त्वरित कार्रवाई और सजा के लिए एक कुशल सुलभ साइबर विंग लोगों को अधिक सुरक्षित बनाएगी।

मीडिया के सामने आई रश्मिका

इसके साथ ही बता दें कि मामले के सुर्खियों में आने के बाद रश्मिका मंदाना ने अपना पहली पब्लिक अपीयरेंस दी। जिस दौरान उनकी फिल्म के को-स्टार रणबीर कपूर भी नजर आए। इस दौरान दोनो टी-सीरीज के ऑफिस से निकलते हुए स्पॉट किया गए थे। वहीं बता दें कि वीडियो में एक्ट्रेस बेहद डरी-सेहमी नजर आ रही थी।

सपोर्ट में उतरे फैंस

बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद से वीडियो पर फैंस के कमेंट्स की बाढ आ गई। कमेंट में देखा जा सकता है कि फैंस रश्मिका मंदाना का फूल सपोर्ट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि ‘बहुत सारा प्यार और सपोर्ट आपको’ वहीं इस दौरान एक्ट्रेस कैजुअल लुक में नजर आई।

 

ये भी पढ़े-