India News (इंडिया न्यूज़), Katrina Kaif Shared Vijay Sethupathi Birthday Celebration Photos: बॉलीवुड में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) में अपने दमदार अभिनय से विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने हर किसी का दिल जीत लिया। इस फिल्म में विजय के साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आ रहीं हैं। इस फिल्म में इन दोनों की कमाल की एक्टिंग से फैंस को जमकर एंटरटेन किया है।
बता दें कि बीते दिन 16 जनवरी को विजय सेतुपति ने अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। खास बात ये है कि कटरीना और मैरी क्रिसमस की टीम के साथ विजय ने अपना जन्मदिन मनाया है। इस दौरान की फोटोज कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बुधवार, 17 जनवरी को लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में कटरीना, विजय सेतुपति, श्रीराम राघवन और संजय कपूर नजर आ रहें हैं। ये फोटो विजय सेतुपति के बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ कटरीना कैफ ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैरी क्रिसमस’ को दिए गए सभी प्यार का जश्न मनाते हुए, विजय सेतुपति का जन्मदिन, डायरेक्टर श्रीराम राघवन के 20 साल के सफर का जश्न मनाया गया।”
इन तस्वीरों को कटरीना कैफ के फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। इन तस्वीरों को लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। साथ ही विजय सेतुपति को जन्मदिन की बधाईयां भी दे रहें हैं।
बता दें कि श्रीराम राघवन ने ‘मैरी क्रिसमस’ फिल्म का डायरेक्शन किया है, जबकि कटरीना, विजय और संजय इस मूवी में अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। 12 जनवरी को कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ‘मैरी क्रिसमस’ को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर ‘मैरी क्रिसमस’ को ऑडियंस की तरफ से ठीक-ठीक रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अब तक एवरेज प्रदर्शन करने में सफल रही है।
‘मैरी क्रिसमस’ के रिलीज के 6 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के मुताबिक अब तक ये मूवी 13 करोड़ का कारोबार ही कर पाई है।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…