India News (इंडिया न्यूज़), Vikram Bhatt For Ameesha Patel, दिल्ली: अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म कहो ना प्यार है से साल 2000 में की थी। इसके बाद ग़दर-एक प्रेम कथा, आप मुझे अच्छे लगने लगे, हम राज, जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया। जिसके बाद वह बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री बन गई, लेकिन एक ऐसा समय भी आया था। जब वह बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी और उन्हें कंट्रोवर्सीज का सबसे पसंदीदा किरदार बना दिया गया था।
इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान अमीषा पटेल ने यह चीज एक्सेप्ट करते हुए कहा की फिल्म मेकर विक्रम भट्ट के साथ उनका रिश्ता उनके करियर के लिए नेगेटिव साबित हुआ।
एक पुरानी इंटरव्यू में राजी के डायरेक्टर विक्रम ने अमीषा पटेल के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की जिसमें उन्होंने कहा कि हम दोनों ने हीं बुरे समय को देखा है। इसके बाद उन्होंने अमीषा के स्ट्रगल के बारे में कहा, “अमीषा और मैंने एक साथ बुरा समय देखा। लेकिन जब अच्छा समय आया, दुर्भाग्य से, हम साथ नहीं थे। मेरे पास फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला चल रहा था और वह भी संघर्ष कर रही थी। और जैसा कि किस्मत को मंजूर था, मेरी फिल्म ‘1920’ रिलीज होने से ठीक पहले हमारा ब्रेकअप हो गया। इसके बाद मेरी ‘शापित’ और ‘हॉन्टेड’ जैसी सभी हिट फिल्में आईं। मैंने उसका संघर्ष देखा है।”
आगे उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें अमीषा के स्ट्रगल को देखकर काफी दर्द होता है। जिसमें उन्होंने कहा, ”जो लड़की ‘कहो ना प्यार है’, ‘गदर’ और ‘हम राज’ लेकर आई, वह टॉप पर पहुंच गई। लेकिन तभी उसने देखा कि अन्य लड़कियाँ उसे अपने ऊपर ले रही हैं। मैंने अन्य निर्देशकों को भी आते और मुझसे आगे निकलते देखा। इसलिए, हम दोनों कठिन समय से गुज़रे। और इसलिए, मैं उस अभिनेत्री का दर्द समझती हूं जो अपनी जमीन खो रही है।”
वही अमीषा ने अपनी करियर को दोबारा ट्रैक पर लाने के लिए 2008 में थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक फिल्म में काम किया लेकिन यह फिल्म उतनी कामयाब नहीं हुई जितना इन्होंने सोचा था। जिसको लेकर भी विक्रम भट्ट ने कहा, “मैंने उन्हें ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ को लेकर इतना उत्साहित होते देखा है। अमीषा ने अपनी सारी उम्मीदें इस फिल्म से लगा रखी थीं। फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। मैंने उनका दर्द देखा है।”
इसके साथ ही बता दे कि अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 जिसे अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। वह 500 करोड़ का भारी बॉक्स ऑफिस कमा चुकी है। वहीं अमीषा को अगली बार मिस्ट्री ऑफ़ द टैटू फिल्म में देखा जाने वाला है।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…