संबंधित खबरें
'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन आती है शर्म', Kalki 2898 AD में कर्ण के किरदार पर भड़के अनंत श्रीराम
संध्या थिएटर हादसे में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, हादसे में गई थी मां की जान
15 की उम्र में बनीं बालिका वधु, फिर विनोद खन्ना पर हुआ क्रश…ससुर का गला तक घोटने को हो गई थीं उतारू! जानें इस अदाकारा की रंगीन जिंदगी
‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा
Viral Video: ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर हॉस्टल में लकड़ियां जमकर उड़ा रही थी गर्दा, डांस बंद कराने आई वार्डन भी लगने लगी थिरकने
शादी के 34 साल बाद शाहरुख ने जबरन अपनी पत्नी गौरी का कराया धर्म परिवर्तन? हिन्दू से बनी मुस्लिम! अब वायरल हो रही हज की तस्वीर
India News (इंडिया न्यूज़), Vikrant Massey The Sabarmati Report OTT Release Date: धीरज सरना की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड को दिखाया गया है। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की इस फिल्म ने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी। फिल्म ने पहले दिन ही 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, अब फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह 28.80 करोड़ है।
आपको बता दें कि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा, तुषार फुल्के, अल अर्जुन, अंजलि नादिग, संदीप कुमार और संदीप वेद हैं। धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया था। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद में फिल्म देखी थी और तारीफ करते भी नजर आए थे। पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) भी इस फिल्म की टीम से मिले और मूवी देख तारीफ की। इसके अलावा अमित शाह से भ मिलते दिखे विक्रांत मैसी।
View this post on Instagram
फिल्म में मैसी एक पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आ रहें हैं, जो गोधरा कांड की सच्चाई लोगों के सामने लाता है। फिल्म जल्द ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म ZEE5 पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी फिल्म की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन मेकर्स फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के करीब डेढ़ से दो महीने बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम कर रहें हैं। फिल्म दिसंबर के आखिर या जनवरी की शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram
पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग भी इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार सच हमेशा सामने आता है। फिल्म को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.