Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > 70 साल की महिला ने वो कर दिखाया है जिसके बारे में नहीं की होगी किसी ने कल्पना, सुनील शेट्टी को भी बनाया अपना दीवाना

70 साल की महिला ने वो कर दिखाया है जिसके बारे में नहीं की होगी किसी ने कल्पना, सुनील शेट्टी को भी बनाया अपना दीवाना

एक 70 साल की महिला (70 Year Old Women) , जो गठिया (Arthritis) से पीड़ित हैं, उन्होंने डेडलिफ्ट (Deadlift) कर सभी को अपना दीवाना बना लिया है. अभिनेता सुनील शेट्टी (Actor Sunil Shetty) ने उनकी जमकर सरहाना भी की है.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 24, 2026 12:38:26 IST

Mobile Ads 1x1

70 Year Old Woman Inspired Sunil Shetty: वो कहते हैं न “Age is just a number” बिल्कुल सही कहते हैं. इस बात को एक बार फिर से एक 70 साल की महिला ने सच कर दिखाया है. दरअसल, बुजुर्ग महिला को गठिया (Arthritis) जैसी गंभीर समस्या है. इतना होने के बाद भी उन्होंने एक पेशेवर एथलीट की तरह डेडलिफ्ट करके सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. जिस किसी ने भी उनका यह वीडियो देखा उसकी आंखें फटी रह गई. 

70 साल की महिला ने कारनामे से सभी को किया हैरान 

ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि 60 या फिर 70 की उम्र के बाद शरीर में कई समस्या देखने को मिलती है. लेकिन, बहुत लोगों का यह भी मानना है कि 70 की उम्र के बाद शरीर भारी वजन उठाने के लायक नहीं रहता, खासकर तब जब व्यक्ति गठिया से गंभीर समस्या से जूझ रहा होत है. लेकिन, एक 70 साल की बुजुर्ग महिला ने वो कर दिया है जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर पाएगा. 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे पूरी तकनीक और संतुलन के साथ भारी डेडलिफ्ट को उठाते हुए नज़र आ रही हैं. उनके इस कारनामे ने न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड के फिटनेस आइकन कहे जाने वाले सुनील शट्टी का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है. जिसको देखने के बाद एक्टर ने महिला के जोश की जमकर सरहाना की है. 

यहां देखें वायरल वीडियो 

सुनील शेट्टी ने की बुजुर्ग महिला के जोश की सरहाना

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, जो खुद अपनी उम्र के 60 के दशक में फिटनेस के प्रतीक माने जाते हैं. जह उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा तो साफ तौर से उनकी खुशी भी देखी जा सकती है. उन्होंने इस महिला को “प्रेरणा का सच्चा स्रोत” बताते हुए कहा कि कैसे सही मार्गदर्शन और इच्छाशक्ति के साथ किसी भी शारीरिक बाधा को पार किया जा सकता है, इतना ही नहीं एक्टर ने युवाओं से खास तौर से अपील करते हुए कहा कि वे इस ‘सुपर नानी’ से सीखें कि बहाने बनाने के बजाय मेहनत कैसे की जाती है.

70-year-old woman with arthritis deadlifts like a pro. Suniel Shetty is inspired

गठिया और वेटलिफ्टिंग पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

हालाँकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद विशेषज्ञों का यह मानना है कि सही देखरेख और ‘प्रोग्रेसिव ओवरलोड’ के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करने से जोड़ों के आसपास की मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जो गठिया के दर्द को कम करने में सबसे ज्यादा मदद कर सकती हैं. फिलहाल, महिला के इस कारनामे को देखने के बाद हर कोई पूर तरह से हैरान है और उनका यह वीडियो लाखों लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है. 

MORE NEWS

More News