Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > वायरल वीडियो: ‘क्या दादी जवानी में सुंदर थी ?’ दादाजी के जवाब ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

वायरल वीडियो: ‘क्या दादी जवानी में सुंदर थी ?’ दादाजी के जवाब ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

एक Viral Video में जब पोती ने पूछा कि क्या दादी सुंदर थी, तो दादाजी ने उन्हें Average बताकर सबको चौंका दिया. इस बेरुखी के लिए Netizens ने उन्हें 'Red Flag' इंसान कहा. यह वीडियो दिखाता है कि कैसे बिना Appreciation के बिताई गई पूरी जिंदगी दुखद हो सकती है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-14 15:55:21

Viral video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने नेटिजन्स के बीच एक नई बहस छेड़ दी है. यह वीडियो एक पोती और उसके दादाजी के बीच हुई बातचीत का है, लेकिन दादाजी के जवाब ने इंटरनेट की जनता को नाराज कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने दादाजी के पास बैठकर उनसे उनकी जवानी और दादी की खूबसूरती के बारे में पूछती है. पोती बड़े उत्साह के साथ पूछती है, ‘दादाजी, क्या दादी अपनी जवानी में बहुत खूबसूरत थीं?’ लड़की को उम्मीद थी कि दादाजी कोई प्यारा सा जवाब देंगे या दादी की तारीफ में कसीदे पढ़ेंगे, जैसा कि अक्सर पुरानी कहानियों में होता है.

लेकिन दादाजी का जवाब सुनकर पोती के साथ-साथ देखने वाले भी दंग रह गए. दादाजी ने बिना किसी झिझक के कहा, ‘नहीं, वह बिल्कुल सुंदर नहीं थी, वह तो बस साधारण (Average) दिखती थी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनकी शादी बस इसलिए हुई क्योंकि उस समय परिवार का दबाव था. दादाजी की इस बेबाकी और पत्नी के प्रति इस कड़वाहट ने पोती को हैरान कर दिया.

नेटिजन्स ने बताया ‘Red Flag’ बुड्ढा

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने दादाजी की क्लास लगानी शुरू कर दी. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जिस महिला ने अपनी पूरी जिंदगी उनके साथ बिताई, उनके बच्चों को पाला और घर संभाला, उसके बारे में बुढ़ापे में ऐसा कहना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. कई यूजर्स ने दादाजी को ‘Red Flag’ (खतरे की घंटी) करार दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘इतने सालों बाद भी अगर आप अपनी पत्नी के लिए दो शब्द प्यार के नहीं बोल सकते, तो यह बहुत दुखद है’. कुछ लोगों ने नाराजगी में उन्हें ‘Red Flag बुड्ढा’ कहना शुरू कर दिया, क्योंकि उनका मानना है कि खूबसूरती चेहरे से ज्यादा इंसान के समर्पण में होती है. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि दादाजी शायद सिर्फ मजाक कर रहे थे या वे सच बोलने वाले इंसान है, लेकिन बहुमत उनके इस अंदाज़ से नाराज दिखा. यह वीडियो आजकल के ‘टॉक्सिक रिश्तों’ और पुराने दौर की ‘मजबूरी वाली शादियों’ पर एक गंभीर चर्चा का विषय बन गया है.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ पूर्वोत्तर का ये जिला है ‘विश्व की चाय राजधानी’ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा?