India News (इंडिया न्यूज़), Waheeda Rehman, दिल्ली: 60 से 70 की दशक की सबसे मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहेब फॉकर अवार्ड से सम्मानित कियी जी रहा है। उन्होंने अपने दशक में अपनी शानदार एक्टिंग, डांस और खूबसूरत अदाओं से हिंदी सिनेमा पर राज किया था। इसके साथ ही बता दे की वहीदा रहमान और देवानंद की जोड़ी को फैंस द्वारा भी खूब पसंद किया गया। वही ‘सीआईडी’ से लेकर ‘गाइड’ तक दोनों ने साथ में कई शानदार फिल्में की है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट से इस बात की जानकारी दी, इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद ही खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
बता दे की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों के अंदर उन्होंने आइटम नंबर भी किए हैं। वही उनके करियर में एक दिन गुरुदत्त की नजर उन पर पड़ी और उनकी किस्मत बदल गई। वहीदा रहमान को हिंदी फिल्मों का चेहरा दिखाने वाले गुरुदत्त ही थे और देवानंद के साथ फिल्म ‘सीआईडी’ से वहीदा रहमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। जिसके बाद ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘गाइड’, ‘नीलकमल’, ‘तीसरी कसम’, ‘रंग डे बसंती’ और ‘राम और श्याम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने अपने अधिकारी का नमूना पेश किया।
इसके सा ही बता दें कि वहीदा रहमान हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार, दो बार फिल्मफेयर अवार्ड, पद्मश्री और पद्मभूषण जैसे पुरस्कारों को जीता है।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…