भोजपुरी सिनेमा की चहेती अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और सुपरस्टार निरहुआ (दिनेश लाल यादव) की जोड़ी का जादू परदे पर तो कमाल का है, लेकिन ऑफ-स्क्रीन अफवाहों ने भी दर्शकों को खूब गुदगुदाया है.
सालों से चली आ रही इनकी शादी की अफवाहें अब अम्रपाली ने साफ-साफ तोड़ दी हैं, जो फैंस के लिए एक झटका तो है, लेकिन दोस्ती की मिसाल भी.
सफल जोड़ी का सफर
अम्रपाली ने भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ हिंदुस्तानी से डेब्यू किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस जोड़ी ने निरहुआ रिक्शावाला, राजा बाबू, बॉर्डर और लल्लू की लैला जैसी कई हिट फिल्में दीं. इनके गाने और फिल्में यूट्यूब पर रिकॉर्ड व्यूज बनाते हैं, जिसमें उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब लगती है.
अफवाहों का दौर
ऑन-स्क्रीन रोमांस और इनकी गजब की केमिस्ट्री देखकर अफवाहें उड़ीं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. फैंस ने सोशल मीडिया पर इनकी जोड़ी को पसंद किया, लेकिन रियल लाइफ में इनके गुपचुप रोमांस की बातें सालों से चल रही थीं. निरहुआ पहले से ही शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता भी हैं, फिर भी इन दोनों के बारे में अफवाहें थमने का नाम नहीं लेतीं.
आम्रपाली का स्पष्ट बयान
अपनी बहन आंचल दुबे के यूट्यूब शो ‘द एडी शो’ में अम्रपाली ने हंसते हुए बताया, “मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि जिस दिन मैं शादी करूंगी, अफवाह फैलाने वाले हैरान रह जाएंगे.” उन्होंने निरहुआ का बचाव करते हुए कहा, “निरहुआ जी को तंग न करें. वे शादीशुदा हैं और परिवार के साथ खुश हैं. हम अच्छे दोस्त हैं, यही रिश्ता बना रहे.”
प्लेटोनिक दोस्ती की मिसाल
भोजपुरी इंडस्ट्री के दोनों सितारे हमेशा कहते आए हैं कि उनकी नजदीकी सिर्फ प्रोफेशनल है, लेकिन उन दोनों को लेकर अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहा है. हालांकि, आम्रपाली का बयान अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी जोड़ियां आम हैं, लेकिन अम्रपाली ने साफगोई से दोस्ती को मजबूत बताया. फैंस अब उनकी अगली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं.
जताई मातृत्व की इच्छा
आम्रपाली ने हाल ही में शादी और मातृत्व की इच्छा जताई, लेकिन निरहुआ से लिंक-अप की अटकलों को खारिज किया. निरहुआ भी कह चुके हैं कि हर हीरोइन के साथ उनका नाम जोड़ा जाता है, लेकिन अब परिवार को पता है कि ये सिर्फ गॉसिप हैं और अब वे इन अफवाहों से उतना प्रभावित नहीं होते.
फैंस को अब साफ है कि उनकी केमिस्ट्री सिर्फ सिल्वर स्क्रीन तक सीमित है. आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.