India News (इंडिया न्यूज़), War 2, दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ की सुपरस्टार जूनियर एनटीआर दोनों ही सितारे फिल्म वॉर 2 में एक साथ नजर आने वाले हैं लेकिन अभी तक मेकर्स ने इन दोनों के साथ आने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मगर खुद ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने अपनी फिल्म के लिए दर्शकों को इशारा दे दिया है। दोनों सितारों ने बीते दिनों ट्विटर पर वॉर 2 से आने के मिलता जुलता इशारा अपने दर्शकों को दिए थे कि वह दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं और अब जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर ऋतिक रोशन ने उन्हें इस अंदाज में विश किया कि लोगों को इस बात पर यकीन हो गया है कि दोनों चल्द साथ आने वाले हैं।

ऋतिक ने अलग अंदाज में बर्थडे की विश

बता दे कि जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर ऋतिक रोशन ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा ‘युद्धभूमि तुम्हारे इंतजार में है’ जिस पर जूनियर एनटीआर ने रिएक्ट करते हुए सेट को जल्द जॉइन करने की बात कही थी। वही अब इस ट्वीट के बाद दर्शकों का मानना यह है कि दोनों जल्द ही वॉर 2 में एक साथ काम करने वाले हैं। इसके साथ ही बता दे कि वॉर 2 की रिलीज डेट को लेकर जानकारी सामने आई हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन की अपकमिंग हाय एक्शन ड्रामा फिल्म के रिलीज डेट 25 जनवरी 2025 बताई जा रही है। वही फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच पहुंचने की तैयारी में लग चुकी है। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म निर्माता कंपनी कंपनी यशराज फिल्म्स के अदंर स्पाई यूनिवर्स के लिए बनाया जा रहा है। वही इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा डायरेक्ट करने वालें हैं।

 

ये भी पढ़े: ‘द केरल स्टोरी’ को धर्मेंद्र शास्त्री और जया किशोरी का समर्थन, हिंदू राष्ट्रीय पर भी दिया बयान